ETV Bharat / bharat

सीमा फाटकों पर महिलाओं की तलाशी सिर्फ महिला कर्मी ही लेंगी: बीएसएफ प्रमुख - सीमा पर महिलाओं की तलाशी

बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह (BSF DG Pankaj Kumar Singh) ने कहा कि सीमा फाटकों पर महिलाओं की तलाशी सिर्फ महिला कर्मी ही लेंगी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

BSF DG Pankaj Kumar Singh file photo
बीएसएफ प्रमुख पंकज सिंह (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 3:47 AM IST

नई दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ( BSF DG Pankaj Kumar Singh) ने कहा कि बल में लगभग 7,500 महिला कर्मी (7,500 women personnel) हैं, जिनमें से अधिकतर को सीमा फाटकों को पार करने वाली महिलाओं की तलाशी के लिए तैनात किया गया है.

सिंह ने बल के 57वें स्थापना दिवस (57th Raising Day of the force) की पूर्व संध्या पर यहां संवाददाताओं से कहा कि हर फाटक पर (सीमा पर) हमने महिला कर्मी तैनात की हैं जो केवल महिलाओं की तलाशी लेंगी.

उन्होंने कहा कि सीमा पर आम महिलाओं से पुरुष कर्मियों के दुर्व्यवहार के भले ही कुछ मामले हों, हालांकि, वह ऐसे मामलों में सख्ती से निपटेंगे.

सिंह ने कहा कि अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए और इसको लेकर मैं आपको पूरी तरह से आश्वस्त कर सकता हूं.

यह भी पढ़ें- BSF नियंत्रण रेखा पर अपने अग्रिम सुरक्षा स्थलों पर स्टील के ढांचे स्थापित करेगा

वरिष्ठ अधिककारी ने कहा कि बीएसएफ में लगभग 7,500 महिला कर्मी हैं, जिनमें से 139 अधिकारी हैं.

तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने हाल में आरोप लगाया था कि बीएसएक कर्मी महिलाओं की तलाशी के दौरान उन्हें गलत तरीके से छूते हैं. इसके बाद बल के प्रमुख का यह बयान सामने आया है.

(पीटीआई भाषा)

नई दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ( BSF DG Pankaj Kumar Singh) ने कहा कि बल में लगभग 7,500 महिला कर्मी (7,500 women personnel) हैं, जिनमें से अधिकतर को सीमा फाटकों को पार करने वाली महिलाओं की तलाशी के लिए तैनात किया गया है.

सिंह ने बल के 57वें स्थापना दिवस (57th Raising Day of the force) की पूर्व संध्या पर यहां संवाददाताओं से कहा कि हर फाटक पर (सीमा पर) हमने महिला कर्मी तैनात की हैं जो केवल महिलाओं की तलाशी लेंगी.

उन्होंने कहा कि सीमा पर आम महिलाओं से पुरुष कर्मियों के दुर्व्यवहार के भले ही कुछ मामले हों, हालांकि, वह ऐसे मामलों में सख्ती से निपटेंगे.

सिंह ने कहा कि अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए और इसको लेकर मैं आपको पूरी तरह से आश्वस्त कर सकता हूं.

यह भी पढ़ें- BSF नियंत्रण रेखा पर अपने अग्रिम सुरक्षा स्थलों पर स्टील के ढांचे स्थापित करेगा

वरिष्ठ अधिककारी ने कहा कि बीएसएफ में लगभग 7,500 महिला कर्मी हैं, जिनमें से 139 अधिकारी हैं.

तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने हाल में आरोप लगाया था कि बीएसएक कर्मी महिलाओं की तलाशी के दौरान उन्हें गलत तरीके से छूते हैं. इसके बाद बल के प्रमुख का यह बयान सामने आया है.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.