हैदराबाद : तेलंगाना में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है. इसको देखते हुए ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएचएमसी) ने अहम निर्णय लिया है कि जीएचएमसी के कार्यालयों में उन्हीं कर्मचारियों को अनुमति होगी, जिन्हें 15 अप्रैल तक कोरोना टीका लग चुका होगा.
कोरोना टीकाकरण से संबंधित होर्डिंग्स जीएचएसी दफ्तरों के बाहर लगाए जाएंगे.
जीएचएमसी के आयुक्त लोकेश कुमार ने इस संबंध में सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे इस महीने की 15 तारीख तक टीकाकरण करवाएं. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीकाकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा, जहां पर जीएचएमसी के तीस हजार कर्मियों को कोरोना टीका लगाया जाएगा.