मथुरा : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोलने के आदेश दिए गए हैं. मंदिर परिसर में श्रद्धालु ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन कर सकेंगे. दर्शन करने से पहले श्रद्धालुओं को बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. तभी वो ठाकुर जी के दर्शन कर सकेंगे. प्रत्येक शनिवार और रविवार को श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे, जबकि सेवाएं नियमित रूप से होती रहेंगी.
एक जून से खुलेगा कपाट
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते अप्रैल में वृंदावन विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश बंद कर दिए गए थे. वायरस का प्रकोप कम होने के बाद बांके बिहारी मंदिर एक जून से पुनः श्रद्धालुओं के लिए खोलने के आदेश किए गए हैं. श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन कर सकेंगे, लेकिन सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करना होगा. सभी श्रद्धालुओं के लिए मुंह पर मास्क और दो गज की दूरी का पालन करना होगा.
पढ़ें- बिहार में एक बार फिर बढ़ा लॉकडाउन, 8 जून तक लागू रहेंगी पाबंदियां
दर्शन से पहले रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर मैं दर्शन करने से पहले श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. मंदिर प्रशासन द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट https// darshan yatradham Org/shree banke bihari temple पर आवेदन करना होगा. मंदिर परिसर में पहुंचने से पहले श्रद्धालुओं को अपना आधार कार्ड दिखाकर मंदिर में प्रवेश किया जाएगा. श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करना होगा.
प्रत्येक शनिवार रविवार को मंदिर रहेगा बंद
साप्ताहिक बंदी के चलते प्रत्येक शनिवार और रविवार को बांके बिहारी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश वर्जित रहेंगे. श्रद्धालु मंदिर परिसर में ठाकुर जी के दर्शन नहीं कर सकेंगे, लेकिन मंदिर के सेवायत ठाकुर जी की सेवाएं नियमित रूप से जारी रहेंगी.
मंदिर रिसीवर मुनीश कुमार ने बताया एक जून से श्रद्धालुओं के लिए बांके बिहारी मंदिर दर्शन के लिए पुनः खोलने के आदेश किए गए, लेकिन सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का सभी को पालन करना होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद श्रद्धालु अपना आधार कार्ड दिखाकर मंदिर में प्रवेश करेंगे. बच्चे बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति को मंदिर में ना आने सलाह दी गई है.