यदाद्रि भुवनगिरि: ऑनलाइन गेमिंग की लत एक मां और दो बच्चों की मौत का कारण बन गई. यह दुखद घटना मंगलवार शाम तेलंगाना के यदाद्री-भुवनगिरी जिले के चौतुप्पल के मल्लिकार्जुन नगर में हुई. मृतकों के परिजनों और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वालिगोंडा मंडल के गोलनेपल्ली के अविशेट्टी मल्लेश लॉरी ड्राइवर हैं. वह अपनी पत्नी राजेश्वरी (28), बेटे अनिरुद्ध (5) और हर्षवर्द्धन (3) के साथ चौटुप्पल में रह रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि राजेश्वरी ने एक साल के दौरान ऑनलाइन गेम खेलते हुए 8 लाख रुपये गंवा दिए. बता दें कि उसने वह पैसा परिचितों और रिश्तेदारों से उधार लिए थे. मंगलवार शाम एक करीबी रिश्तेदार कर्ज के पैसे वापस मांगने के लिए उसके घर आया था. दंपति ने उस रिश्तेदार कहा कि वे जमीन बेचकर कर्ज चुका देंगे, लेकिन उसने उनकी एक नहीं सुनी.
इस घटना के दौरान राजेश्वरी का पति मल्लेश गुस्से में घर छोड़कर चला गया. कुछ देर बाद कर्ज देने वाला रिश्तेदार भी वापस चला गया. इस घटना से अपमानित महसूस करने वाली राजेश्वरी ने अपने दोनों बेटों को अपने घर में पानी के गड्ढे में धक्का दे दिया और उसके बाद खुद भी उसमें कूदकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार रात सात बजे जब मल्लेश घर वापस आया तो उसकी पत्नी और बच्चे घर में नहीं मिले.
पानी के गड्ढे का ढक्कन खुला होने पर उसे संदेह हुआ तो उसने उस गड्ढे में देखा, तो उसमें मां और दोनों बच्चों के शव पड़े हुए थे. तीनों को तुरंत ही बाहर निकाला गया और चौटुप्पल सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों की जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.