ETV Bharat / bharat

एक साल पहले देश में लगा था लॉकडाउन, जानिए पिछले साल में क्या-क्या हुआ

आज के ही दिन देश में लॉकडाउन लगाया गया था. 24 मार्च साल 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में रात आठ बजे 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. आज लॉकडाउन को एक साल पूरा हो गया है.

देश में लॉकडाउन को एक साल
देश में लॉकडाउन को एक साल
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 10:31 AM IST

हैदराबाद : 24 मार्च साल 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में रात आठ बजे 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. आज लॉकडाउन को एक साल पूरा हो गया है. देश ने इस दौरान कई बड़े बदलाव देखे. जानिए इस एक साल के दौरान देश में कैसे चीजें बदलीं.

पहले: मार्च 2020 में भारत में 57 प्रयोगशालाएं थी जो रियल टाइम पीसीआर (आरटीपीआर) कर कोरोना वासरस के संक्रमण का परिक्षण करती थी. अन्य 56 प्रयोगशालाओं में नमूने को एकत्र करने और परीक्षण केंद्रों तक पहुंचाने की अनुमति दी गई थी.(स्वैब और वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया)

अब : आज देश में 2,425 प्रयोगशालाएं हैं जो कोविड-19 का परीक्षण करती हैं.जिनमें से 545 सरकारी प्रयोगशालाएं हैं और 844 निजी प्रयोगशालाएं हैं जो आरटीपीसीआर परीक्षण करती हैं. 900 ऐसी परीक्षण सुविधाएं हैं जो ट्रूनेट प्लेटफॉर्म हैं और 132 केंद्र है जहां CBNAAT (कार्ट्रिज आधारित न्यूक्लिक एसिड प्रवर्धन परीक्षण) परीक्षण किया जाता हैं.

नमूनों का परीक्षण

पहले : भारत में 6 मार्च 2020 तक 4,058 नमूनों का परीक्षण किया गया.

अब : 22 मार्च 2021 तक भारत में 9,67,459 कोरोना वायरस के नमूनों का परीक्षण किया गया. पिछले एक साल में कुल 23,54,13,233 नमूनों का परीक्षण किया गया.

वैक्सीन

पहले : मार्च 2020 में भारत के पास वैक्सीन नहीं थी.

अब : भारत में दो वैक्सीन है कोवाक्सिन और कोविशिल्ड जिनको आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिली थी. कुल 4,84,94,594 हेल्थकेयर वर्कर्स, वरिष्ठ नागरिकों और 45 से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया गया है.

सैनिटाइजर

पहले : मार्च 2020 में भारत ने सभी अल्कोहल डिस्टलरीज को सैनिटाइटर बनाने के लिए कहा था. राज्यों को इथेनॉल पर 300 प्रतिशत उत्पाद शुल्क माफ करने के लिए कहा गया था.

अब : सैनिटाइजर और डिस्टिलरी की अधिक आपूर्ति हो रही है. वहीं मार्च 2020 में भारत ने मेडिकल कपड़ों और फेस मास्क के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था अब प्रतिबंध हटा दिया गया है.

हैदराबाद : 24 मार्च साल 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में रात आठ बजे 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. आज लॉकडाउन को एक साल पूरा हो गया है. देश ने इस दौरान कई बड़े बदलाव देखे. जानिए इस एक साल के दौरान देश में कैसे चीजें बदलीं.

पहले: मार्च 2020 में भारत में 57 प्रयोगशालाएं थी जो रियल टाइम पीसीआर (आरटीपीआर) कर कोरोना वासरस के संक्रमण का परिक्षण करती थी. अन्य 56 प्रयोगशालाओं में नमूने को एकत्र करने और परीक्षण केंद्रों तक पहुंचाने की अनुमति दी गई थी.(स्वैब और वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया)

अब : आज देश में 2,425 प्रयोगशालाएं हैं जो कोविड-19 का परीक्षण करती हैं.जिनमें से 545 सरकारी प्रयोगशालाएं हैं और 844 निजी प्रयोगशालाएं हैं जो आरटीपीसीआर परीक्षण करती हैं. 900 ऐसी परीक्षण सुविधाएं हैं जो ट्रूनेट प्लेटफॉर्म हैं और 132 केंद्र है जहां CBNAAT (कार्ट्रिज आधारित न्यूक्लिक एसिड प्रवर्धन परीक्षण) परीक्षण किया जाता हैं.

नमूनों का परीक्षण

पहले : भारत में 6 मार्च 2020 तक 4,058 नमूनों का परीक्षण किया गया.

अब : 22 मार्च 2021 तक भारत में 9,67,459 कोरोना वायरस के नमूनों का परीक्षण किया गया. पिछले एक साल में कुल 23,54,13,233 नमूनों का परीक्षण किया गया.

वैक्सीन

पहले : मार्च 2020 में भारत के पास वैक्सीन नहीं थी.

अब : भारत में दो वैक्सीन है कोवाक्सिन और कोविशिल्ड जिनको आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिली थी. कुल 4,84,94,594 हेल्थकेयर वर्कर्स, वरिष्ठ नागरिकों और 45 से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया गया है.

सैनिटाइजर

पहले : मार्च 2020 में भारत ने सभी अल्कोहल डिस्टलरीज को सैनिटाइटर बनाने के लिए कहा था. राज्यों को इथेनॉल पर 300 प्रतिशत उत्पाद शुल्क माफ करने के लिए कहा गया था.

अब : सैनिटाइजर और डिस्टिलरी की अधिक आपूर्ति हो रही है. वहीं मार्च 2020 में भारत ने मेडिकल कपड़ों और फेस मास्क के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था अब प्रतिबंध हटा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.