नवी मुंबई: कामोठे कॉलोनी में एक जर्जर इमारत को गिराने के दौरान हुए हादसे में एक पोकलेन चालक की मौत हो गई. इस इमारत को असुरक्षित घोषित कर दिया गया था. इसके बाद इसे गिराने का काम किया जा रहा था. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
कामोठे कॉलोनी के सेक्टर 35 में बनी बिल्डिंग ब्लू हेवन को असुरक्षित घोषित कर दिया गया था. नगर पालिका द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद डेवलपर ने इस भवन को गिराने का काम शुरू कर दिया था. पोकलेन चालक की शनिवार शाम उस समय मौत हो गयी जब वह इमारत को गिराने का काम कर रहा था. कामोठे थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: पार्टी के बाद स्प्रे से महिला को बेहोश कर सामूहिक दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार
बता दें कि 22 सितंबर को उल्हासनगर की एक पांच मंजिल इमारत की चौथी मंजिल का एक कमरे का स्लैब गिर गया था. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी थी. मौके पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य किया. मृतकों की पहचान सागर ओचानी (19), रेणु धनवानी (55), धोलदास धनवानी (58) और प्रिया धनवानी (24) के रूप में हुई थी.