कानपुर: 1984 सिख दंगा मामले में गिरफ्तारी की एसआईटी प्रभारी बालेंदु भूषण सिंह ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया अब तक 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं इस मामले में कुल 72 अभियुक्तों को अब भी अरेस्ट किया जाना है.
इसके लिए शासन और कोर्ट से एसआईटी टीम को 30 सितंबर तक का समय दिया गया है. एसआईटी प्रभारी ने कहा कि अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. कुल गिरफ्तार 35 अभियुक्तों में से 10 के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिला की जा चुकी है.
ये था मामला: कानपुर के गोविंद नगर, निराला नगर, बर्रा, किदवई नगर समेत अन्य मोहल्लों में 1984 के दौरान संयुक्त रूप से रहने वाले कई सिख परिवारों के साथ अवांछित तत्वों ने बेहद क्रूर कृत्य किया था. उस समय कुल 100 से अधिक मुकदमे दर्ज किये गए थे. साल 2018 में शासन से इस मामले पर एसआईटी गठित की गई थी.
कुल 94 अभियुक्तों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के आदेश हुए थे. हालांकि, अब तक उनमें से 22 अभियुक्तों की मौत चुकी है. इनमें 40 मुकदमे तो नरसंहार से जुड़े मामलों के थे. शहर में कई पीड़ित ऐसे हैं, जो इस मामले को बयां करते समय रो देते हैं. वह बताते हैं कि यह घटना दिल दहला देने वाली थी.
ये भी पढ़ें- क्या कभी आसमान में देखा है ऐसा अनोखा नजारा, वीडियो देखकर आप भी बोलेंगे ये क्या