जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक पूर्व विधायक के आवास के बाहर से गुरुवार की शाम एक ग्रेनेड मिला है. पूर्व विधायक के बेटे ने यह जानकारी दी. पिछले शुक्रवार की रात सुरनकोट तहसील के लसाना गांव में स्थित उनके मकान में विस्फोट हुआ था. उनका परिवार विस्फोट के दौरान छर्रों से बाल बाल बचा था. इस दौरान कई कमरों की छत छर्रों से भर गयी थीं. सुरनकोट से पूर्व विधायक और गुर्जर समुदाय के प्रतिष्ठित नेता चौधरी मोहम्मद अकरम के पुत्र शौकत ने संवाददाताओं को बताया, 'मैं किसी की शोक सभी में गया था, तभी घर से फोन आया कि मकान के पास से एक ग्रेनेड मिला है. यह हमारे मकान की चाहरदिवारी के पास था.'
उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. शौकत ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, 'हमारे साथ ऐसा क्यों हो रहा है? यह ऐसी दूसरी घटना है.' हालांकि उन्होंने सुरक्षा बलों पर अपना भरोसा भी जताया. शौकत ने कहा कि उनके मकान में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है और तेजी रोशनी वाले बल्ब आदि भी लगा दिए गए हैं.
इससे पहले जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने दो ठिकानों का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया था. इन्हें ठिकाना रत्ता जबरा जंगल में और दूसरा धोबा जंगल में किया गया. इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान सेना और सीआरपीएफ के साथ पुलिस ने कलाइटोप, शिंद्रा, रट्टा जब्बार और आसपास के इलाकों में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. इस दौरान दो एके 47 राइफल, तीन एके 47 मैगजीन और 35 राउंड एके बरामद किया गया है. इससे पहले सुरक्षा बलों ने इसी माह जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों की एक पनाहगाह का भंडाफोड़ करते हुए और बड़ी मात्रा में हथियार, कारतूस और गोला बारूद बरामद किए थे.
ये भी पढ़ें - Mortar Found in Poonch : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मिला एक मोर्टार
(पीटीआई-भाषा)