टोंक : देश की सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह बात टोंक के कृषि ऑडिटोरियम में आयोजित भाजपा के प्रबुद्धजन कार्यक्रम संबोधन के दौरान और मीडिया से मुखातिब होते हुए कही. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि लोक सभा की कार्यवाही ज्यादा से ज्यादा हो, ताकि आमजन के हित में चर्चा ज्यादा से ज्यादा कर कानून बनाए जा सकें. इससे पूर्व लोक सभा अध्यक्ष ने जैन नसियां अमीरगंज में आर्यिका विशुद्धमति माताजी के जन्म जयंति महोत्सव में शिरकत करते हुए उनका आशीर्वाद लिया.
टोंक में आर्यिका विशुद्धमति माताजी के जन्म जयंति समारोह में शामिल होने आए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैन नसियां में भगवान आदिनाथ और शांतिनाथ भगवान के दर्शन करने के बाद माता विशुद्धमति के आशीर्वाद लिए. इसके बाद टोंक के कृषि ऑडिटोरियम में आयोजित भाजपा के प्रबुद्धजन कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आमजन को उन्होंने कोरोना से जंग में केंद्र सरकार सहित पूरे देश की राज्य सरकारों के प्रयासों की सराहना की.
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने ऊंचाई से चेन्नई टेस्ट का नजारा देखा, फोटो ट्वीट किया
साथ ही लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं को जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि संत लोग जब भी मिलते हैं, तो नई उर्जा मिलती है. हमारा प्रयास है कि उनके आशीर्वाद से जन कल्याण के कामों को गति दी जाए, ताकि देश में लोकतंत्र मजबूत हो. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाएं और विधानसभाएं देर रात तक चले. उन्होंने कहा कि राज्य की विधानसभाएं और लोक सभा मिलकर सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए काम करें.