हैदराबाद : तेलंगाना के कई हिस्सों में भारी बारिश होने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है. वहीं कई स्थानों पर सरकार द्वारा राहत कार्य किया जा रहा है. भारी बारिश की वजह से जगतियाल जिले के रायकल मंडल के धर्मजीपेट में बृहस्पतिवार को एक पुराना पुल अचानक टूट गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
हालांकि घटना के समय पुल के पास मौजूद पानी का तेज बहाव देख रहे थे, उसी दौरान अचानक पुल टूट गया. घटना का वहां मौजूद कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया.सूत्रों के अनुसार तेलंगाना के निर्मल जिले में नरसापुर (जी) और कई अन्य स्थानों पर बहुत अधिक वर्षा (करीब 227.5 मिलीमीटर) हुई जबकि निर्मल, निजामाबाद, आदिलाबाद जिलों में बुधवार सुबह से बृहस्पतिवार सुबह तक भारी वर्षा हुई. वृहद हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में 17.7 मिलीमीटर वर्षा हुई. वहीं राज्य में नदी-नाले एवं जलाशय उफान पर हैं एवं निचले क्षेत्र पानी में डूब गये हैं.
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र: रायगड में नदियां उफनाईं, बच्ची समेत तीन डूबे, ट्रेनें प्रभावित होने से 6 हजार यात्री फंसे
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से युद्धस्तर पर एहतियात बरतने का निर्देश दिया क्योंकि श्री राम सागर परियोजना के ऊपरी क्षेत्रों में भारी वर्षा के बाद गोदावरी नदी के तटबंध क्षेत्रों में जलस्तर बढ़ रहा है. उन्होंने मंत्रियों एवं विधायकों से अपने जिलों में डेरा डालने का भी निर्देश दिया. मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने 16 वर्षा प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ टेलीकांफ्रेंस कर स्थिति का जायजा लिया.