नई दिल्ली : ओला इलेक्ट्रिक ने सोमवार को कहा कि उसने अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के ग्राहकों को आसानी से कर्ज उपलब्ध कराने के लिए HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा प्राइम और टाटा कैपिटल सहित प्रमुख बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ समझौता किया है. ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर आठ सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
कंपनी ने पिछले महीने ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो संस्करण- S1 और S1 प्रो पेश किए थे, जिसकी शो रूम कीमत 99,999 और 1,29,999 रुपये है. इसकी डिलीवरी अक्टूबर में शुरू हो जाएगी. इस कीमत में फेम-2 सब्सिडी शामिल है, जबकि राज्य स्तरीय सब्सिडी शामिल नहीं है.
ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य विपणन अधिकारी (Chief Marketing Officer) वरुण दुबे ने कहा, 'हमने सभी प्रमुख बैंकों और (वित्तीय) संस्थानों के साथ समझौता किया है. इनमें से कई सुविधायें आठ सितंबर से प्रभावी हो जाएंगी जबकि अन्य सुविधायें भी जल्द ही शुरू हो जायेंगी.'
ओला इलेक्ट्रिक ने जिन बैंकों और वित्तीय संस्थानों से करार किया है, उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक, कोटक महिंद्रा प्राइम, टाटा कैपिटल और यस बैंक शामिल हैं.
दुबे ने कहा कि चूंकि उपभोक्ता ऑनलाइन खरीदारी करेंगे, इसलिए पूरी प्रक्रिया 'बहुत सुविधाजनक' होने वाली है और जो लोग वित्त पोषण चाहते हैं, वे इस विकल्प का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने कहा, 'हमारे पास बहुत ही आकर्षक वित्तपोषण विकल्प हैं, जिसमें S1 की EMI केवल 2,999 रुपये से शुरू होती है.'
पढ़ें : ओला के ई-स्कूटर के लिए एक लाख से अधिक बुकिंग मिलीं
स्कूटर की डिलीवरी योजनाओं के बारे में दुबे ने कहा कि जिन लोगों ने बुकिंग कराई है, वे आठ सितंबर से शेष राशि का भुगतान कर इसे खरीद सकते हैं. दुबे ने कहा, इसके बाद अक्टूबर से उनके लिए डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि वह होम डिलीवरी करेंगे और वास्तव में स्कूटर को लोगों के दरवाजे तक पहुंचाएंगे.
(पीटीआई-भाषा)