ठाणे: मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले को ठाणे पुलिस ने हिरासत में लिया है. एनसीपी चीफ शरद पवार पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के आरोप में अभिनेत्री को पुलिस ने हिरासत में लिया है. राकांपा प्रमुख पर पोस्ट लिखने के बाद अभिनेत्री पर तीन मामले दर्ज किये गये हैं.
इन्हीं आरोपों की जांच के लिए ठाणे पुलिस कार्रवाई की है. केतकी चितले को ठाणे के कलंबोली पुलिस स्टेशन में लाया गया है. इस कार्रवाई को लेकर शरद पवार से उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया तो शरद पवार ने कहा कि वे केतकी चितले को नहीं जानते. उन्हें क्यों हिरासत में लिया गया, उन्हें यह भी पता नहीं है. शरद पवार ने कहा कि जिनको वो पहचानते नहीं, उनका पोस्ट पढ़ने की बात ही कहां आती है.
केतकी पर कार्रवाई क्यों: एनसीपी प्रमुख के खिलाफ केतकी ने आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट लिखा था. इसके बाद उनके खिलाफ ठाणे के कलवा, मुंबई के गोरेगांव और पुणे में केस दर्ज किया गया. राज्य के कई इलाकों में उनके खिलाफ पुलिस शिकायतें भी की गई थीं. केतकी पर कठोर कार्रवाई करने की मांग एनसीपी नेताओं की ओर से लगातार आ रही थी. इन मांगों को देखते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कार्रवाई करने के संकेत भी दिए थे. इसके बाद अब ठाणे पुलिस ने अभिनेत्री केतकी चितले पर कार्रवाई की.
क्या है पोस्ट में: शरद पवार के खिलाफ फेसबुक पर केतकी ने लिखा. मराठी में लिखे पोस्ट की तुकबंदी को आपत्तिजनक माना जा रहा है. एडवोकेट नितिन भावे की यह मराठी में तुकबंदी वाकई काफी निचले स्तर तक जाकर लिखी गई है. इसे ही अपने फेसबुक में ऐक्ट्रेस केतकी ने पोस्ट किया है. इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने केतकी चितले को मानसिक रूप से विकृत कहा है. एनसीपी नेता और मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आलोचना करने को मनाही नहीं है. लोगों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की भी आलोचना की है. एतराज इस बात पर है कि नरक जाने जैसी बात कही गई है.