अंगुल (ओडिशा): ओडिशा के अंगुल जिले में बिजली गिरने से मृत एक व्यक्ति के शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने पर उसके परिजन बाइक से ही 10 किमी तक शव को ले जाने के लिए मजबूर हो गए. जानकारी के मुताबिक यह घटना अंगुल जिले के बालासिंघा गांव में हुई. बताया जाता है कि दुआरी गुरु (60) मंगलवार को खेतों में अपने मवेशियों के साथ थे. इसी बीच आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर जाने से उसकी तुरंत मौत हो गई. वहीं परिजनों को शव अस्पताल ले जाने के लिए बाइक का सहारा लेना पड़ा.
वहीं घटना के बाद दुआरी के परिवार ने एंबुलेंस मंगाने के लिए तुरंत आपातकालीन सेवाओं के नंबर 108 को डायल किया. लेकिन इसके बाद भी उनके शव को जिला अस्पताल तक ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं आई. वहीं ढाई घंटे इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस के नहीं पहुंचने पर परिजनों ने बाइक से शव ले जाने का निर्णय लिया. फलस्वरूप परिजन शव को बाइक की पिछली सीट पर रखकर रवाना हो गए. क्योंकि उनके गांव से शव ले जाने के लिए परिवहन का एकमात्र साधन बाइक थी. अंतत: परिजन बाइक से शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए अंगुल जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचे और शव को शवगृह में रखवा दिया.
परिजनों के द्वारा दस किलोमीटर तक शव ले जाने के दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वहीं प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. हालांकि, अंगुल जैसे जिले में एम्बुलेंस की अनुपलब्धता के कारण मोटरसाइकिल पर शव लाने की घटना ने जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें - MP: सिंगरौली जिले में एंबुलेंस नहीं मिली, तो पिता को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा मासूम, मचा हड़कंप