रांचीः ओडिशा में करोड़ों की ठगी करके फरार चल रहे दो आरोपियों को ओडिशा क्राइम ब्रांच ने रांची पुलिस की सहायता से पुंदाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. ये मामला वहां चल रहे इलेक्ट्रिकल वर्क से जुड़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- Jamtara Cyber Crime: हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई, जामताड़ा में साइबर अपराधी गिरफ्तार
बिहार के हैं आरोपीः रांची के सीनियर एसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि बिजली वितरण से जुड़े मामले में ओडिशा पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रांची पुलिस से मदद मांगी गई थी. इस मामले की जांच ओडिशा सीआईडी की इकनॉमिक ऑफेंस विंग और क्राइम ब्रांच के द्वारा की जा रही थी. सूचना मिलने पर रांची पुलिस के द्वारा ओडिशा पुलिस को सहयोग दिया गया. इस कार्रवाई में पुंदाग इलाके से करोड़ों की ठगी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी अमर डेनिस और पीयूष कुमार उर्फ निशांत बिहार भागलपुर जिला के रहने वाले हैं.
तीन महीने से पुंदाग में छुपे थे दोनोंः ओडिशा क्राइम ब्रांच की डीएसपी प्रदीप्ता के नेतृत्व में आई टीम ने रांची पुलिस के साथ पुंदाग के विमल श्यामल विहार अपार्टमेंट छापेमारी कर पीयूष और निशांत को पकड़ा. दोनों पिछले तीन महीने से पुंदाग में रह रहे थे. टेक्नकिल सेल की सूचना पर दोनों का लोकेशन रांची में मिला और फिर उनकी गिरफ्तारी की गई. अब गिरफ्तार दोनों आरोपियों को ओडिशा ले जाने की तैयारी की जा रही है.
क्या है आवेदन मेंः पुंदाग पुलिस को दिए लिखित आवेदन में ओडिशा पुलिस ने बताया कि EOW (Economic Offences Wing) थाना कांड संख्या- 21/22 दिनांक- 30.11.22 धारा- 420/467/468/471/120बी और धारा 6 OPID Act के प्राथमिकी अभियुक्त अमर डेनिश एवम पीयूष कुमार उर्फ निशांत के गिरफ्तारी के लिए सहयोग दिया जाए.