भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Chief Minister Naveen Patnaik) को कैपिटल फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (Life Achievement Award) से नवाजा गया है. यह पुरस्कार उन्हें उनके विशिष्ट और उत्कृष्ट नेतृत्व गुणों को देखते हुए दिया गया है. भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना (Cheif Justise NV Ramana) ने नई दिल्ली में नवीन पटनायक को यह पुरस्कार (CM Naveen Patnaik Gets Life Achievement Award ) प्रदान किया. पटनायक के नेतृत्व में ओडिशा की परिवर्तनकारी यात्रा शुरू हुई और राज्य ने अगले दो दशकों में हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति हासिल की है.
![नवीन पटनायक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16280801_46_16280801_1662286031232.png)
कैपिटल फाउंडेशन सोसाइटी (Capital Foundation Society) ने कहा कि उनकी सादगी, दयालुता और त्रुटिहीन अखंडता ने ओडिशा के लोगों के दिलों पर राज किया है. इस सम्मान को प्राप्त करते हुए नवीन पटनायक ने कहा कि मैं यह सम्मान ओडिशा की 4.5 करोड़ जनता को समर्पित करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे लगातार 22 सालों से सेवा का मौका दिया है. मेरे प्रति उनका जो विश्वास है, इसी के बल पर मुझे ओडिशा के लोगों की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है.
पढ़ें: नवीन पटनायक बीजद सांसदों के साथ द्रौपदी मुर्मू से मिले, बधाई दी
उन्होंने कहा कि साल 1999 में आए भयानक सुपरसाइक्लोन के बाद किसने सोचा था कि ओडिशा वैश्विक आपदा प्रबंधन में एक मानक स्थापित करेगा और यूनाइटेड नेशन की ओर से सम्मान प्राप्त करेगा. जहां ओडिशा (Odisha) को गरीबी के लिए जाना जाता था, वहीं अब इसे देश में सबसे तेजी से गरीबी को खत्म करने के लिए जाना जाता है. हमारी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई 'मिशन शक्ति' योजना पर हमं गर्व है.
इसी प्रकार आदिवासी समाज को सशक्त करना भी मेरे दिल के बहुत करीब है और ओडिशा फॉरेस्ट ड्वेलर एक्ट के तहत ओडिशा में भूमि का अधिकार देने में देश का अग्रणी राज्य है. 5 लाख से भी ज्यादा आदिवासी छात्राएं हमारे हॉस्टलों में रह रही हैं.