भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक और मील का पत्थर पार कर लिया है. नवीन के नाम एक नया रिकॉर्ड जुड़ गया है. उन्हें देश के दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री होने का गौरव प्राप्त है. आज (शनिवार) उन्होंने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योत बसु को पीछे छोड़ दिया है. वह दूसरे स्थान पर हैं. पार्टी विधायकों ने नवीन को शुभकामना संदेश भेजा. नवीन ने 1997 में अपने पिता बीजू पटनायक की मृत्यु के बाद राजनीति में प्रवेश किया था. वे बीजू जनता दल (बीजद) का गठन कर बीजू बाबू के उत्तराधिकारी के रूप में राजनीति में आये थे.
पारिवारिक सीट आस्का से लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद नवीन पटनायक अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी बने. 2000 में विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन कर उन्होंने ओडिशा में सरकार बनाई. पांच मार्च 2000 से आज तक वह लगातार पांच बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. नवीन पटनायरक साल 2000, 2004, 2009, 2014, 2019 में लगातार मुख्यमंत्री बने. इस बीच उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं. उन्हें विभिन्न संस्थानों से नंबर 1 मुख्यमंत्री, लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुरस्कार मिल चुका है.
सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन सिंह चामलिंग के बाद वह दूसरे सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का गौरव हासिल करने जा रहे हैं. चामलिंग सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट की ओर से 12 दिसंबर 1994 से 27 मार्च 2019 तक लगातार सिक्किम के मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने 24 साल और 16 दिन तक मुख्यमंत्री के रूप में काम किया. ज्योति बसु सीपीआई (एम) की ओर से 23 साल और 138 दिनों तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे. इसी तरह, नवीन 22 जुलाई 2023 को ज्योति बसु के समकक्ष हो गये हैं.
अगर नवीन के नेतृत्व वाली बीजद सरकार 2024 का चुनाव जीतती है और सरकार बनाती है, तो उन्हें सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का सम्मान मिलेगा. 2024 के अगस्त महीने में नवीन पटनायक यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. जिसके लिए उनके सहयोगी उत्साहित हैं.