ETV Bharat / bharat

जंग का मैदान बना जिला अस्पताल, नर्स-डॉक्टर ने एक-दूसरे को जड़े थप्पड़ - nurse slapped doctor at rampur

कोरोना महामारी से लड़ने वाले चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वॉरियर्स कहा जाता है, लेकिन फ्रंटलाइन वॉरियर्स का असलियत में योद्धा वाला रूप देखने को मिला रामपुर के जिला अस्पताल में, जो L2 अस्पताल का है और करोना के मरीजों के लिए उम्मीद की किरण बना हुआ है. बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर और नर्स के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट तक जा पहुंचा.

कोरोना महामारी
कोरोना महामारी
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 10:31 AM IST

रामपुर : देशभर में कोरोना से हाहाकार मचा रहा है. कोरोना वायरस न सिर्फ लोगों को गंभीर रूप से बीमार कर रहा है, बल्कि मन और मस्तिष्क पर भी इसका गहरा असर पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर से सामने आया है, जहां के एक जिला अस्पताल में कोरोना वॉरियर्स ने एक-दूसरे के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.

अस्पताल कर्मियों के सामने डॉक्टर-नर्स में हुई हाथापाई

बताया जा रहा है कि रामपुर के जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर और नर्स के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते नौबत मारपीट तक जा पहुंची. रामपुर का जिला अस्पताल उस समय जंग का मैदान बन गया, जब करोना महामारी के बीच अपनी चिकित्सा सेवा प्रदान करें रहे रिटायर्ड सीएमएस बीएम नागर के गाल पर एक नर्स ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.

पढ़ें- कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने में मदद कर सकता है निजी क्षेत्र, जानें कैसे

आपस में भिड़े कोरोना वॉरियर्स
कोरोना महामारी में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर पर नर्स द्वारा किए गए इस हमले ने सबको हैरान कर डाला है. बताया जा रहा है नर्स ने डॉक्टर पर यह हमला किसी बात से नाराज होकर किया है. फिलहाल प्रशासन इस मामले को दबाते हुए आपसी सुलह समझौता करने के प्रयास में जुट गया है.

Rampur
नर्स ने डॉक्टर को जड़ा जोरदार थप्पड़

नगर मजिस्ट्रेट रामजी मिश्र के मुताबिक, दोनों के अपने-अपने आरोप हैं. कल दोनों को बुलाया गया है. दोनों को क्या-क्या परेशानी है, इस विषय पर चर्चा होगी. उनको समझाया जायेगा. इसके साथ ही मामले की जांच की जायेगी. हालांकि दोनों पक्षों का कहना है कि अस्पताल में भीड़ बढ़ रही थी, काम का तनाव ज्यादा था तो उस समय दोनों की मानसिक स्थिति स्थिर नहीं थी. दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही मामला सुलझ जाएगा.

रामपुर : देशभर में कोरोना से हाहाकार मचा रहा है. कोरोना वायरस न सिर्फ लोगों को गंभीर रूप से बीमार कर रहा है, बल्कि मन और मस्तिष्क पर भी इसका गहरा असर पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर से सामने आया है, जहां के एक जिला अस्पताल में कोरोना वॉरियर्स ने एक-दूसरे के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.

अस्पताल कर्मियों के सामने डॉक्टर-नर्स में हुई हाथापाई

बताया जा रहा है कि रामपुर के जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर और नर्स के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते नौबत मारपीट तक जा पहुंची. रामपुर का जिला अस्पताल उस समय जंग का मैदान बन गया, जब करोना महामारी के बीच अपनी चिकित्सा सेवा प्रदान करें रहे रिटायर्ड सीएमएस बीएम नागर के गाल पर एक नर्स ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.

पढ़ें- कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने में मदद कर सकता है निजी क्षेत्र, जानें कैसे

आपस में भिड़े कोरोना वॉरियर्स
कोरोना महामारी में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर पर नर्स द्वारा किए गए इस हमले ने सबको हैरान कर डाला है. बताया जा रहा है नर्स ने डॉक्टर पर यह हमला किसी बात से नाराज होकर किया है. फिलहाल प्रशासन इस मामले को दबाते हुए आपसी सुलह समझौता करने के प्रयास में जुट गया है.

Rampur
नर्स ने डॉक्टर को जड़ा जोरदार थप्पड़

नगर मजिस्ट्रेट रामजी मिश्र के मुताबिक, दोनों के अपने-अपने आरोप हैं. कल दोनों को बुलाया गया है. दोनों को क्या-क्या परेशानी है, इस विषय पर चर्चा होगी. उनको समझाया जायेगा. इसके साथ ही मामले की जांच की जायेगी. हालांकि दोनों पक्षों का कहना है कि अस्पताल में भीड़ बढ़ रही थी, काम का तनाव ज्यादा था तो उस समय दोनों की मानसिक स्थिति स्थिर नहीं थी. दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही मामला सुलझ जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.