नई दिल्ली : घरेलू सोशल मीडिया मंच 'कू' के प्रयोगकर्ताओं की संख्या बढ़कर डेढ़ करोड़ के करीब पहुंच गई है. इसमें से 50 लाख प्रयोगकर्ता पिछली तिमाही के दौरान जुड़े है. कंपनी के सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि कू भारतीय बाजार में अपना ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी और अधिक से अधिक प्रयोगकर्ता जोड़ेगी. जून, 2022 के बाद कंपनी की एक नए बाजार दक्षिण-पूर्व एशिया में उतरने की योजना है.
राधाकृष्ण ने कहा कि भारतीय सोशल मीडिया मंच के प्रयोगकर्ताओं की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है. वर्तमान में 'कू' नाइजीरिया में भी उपलब्ध है.
उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर अब तक एप्लिकेशन को लगभग 1.5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया हैं, जिसमें से 50 लाख डाउनलोड पिछली तिमाही के दौरान हुए हैं.
उन्होंने कहा कि कंपनी ने अब नाइजीरिया के बाजार में भी प्रवेश कर लिया है और कू वहां अच्छी तरह से बढ़ रही है. हम इस समय नाइजीरिया के सांस्कृतिक पहलुओं को समझने का प्रयास कर रहे हैं.
पढ़ें : कू के उपयोगकर्ताओं की संख्या एक करोड़ हुई, अगले एक साल में 10 करोड़ का लक्ष्य
(पीटीआई-भाषा)