ETV Bharat / bharat

अब भारत में विदेशी नागरिक भी करा सकेंगे कोविड रोधी टीकाकरण - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विदेशी नागरिक कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए पहचान दस्तावेज के रूप में अपने पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. पंजीकरण के बाद उन्हें टीकाकरण के लिए स्लॉट मिलेगा.

vaccination
vaccination
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 10:37 PM IST

नई दिल्ली : महामारी से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों को भी कोविन पोर्टल पर पंजीकरण और इसके बाद कोविड रोधी टीकाकरण कराने की अनुमति देने का निर्णय किया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विदेशी नागरिक कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए पहचान दस्तावेज के रूप में अपने पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. पंजीकरण के बाद उन्हें टीकाकरण के लिए स्लॉट मिलेगा. बयान में कहा गया, 'भारत में अच्छी-खासी संख्या में विदेशी नागरिक रह रहे हैं, खासकर बड़े महानगर क्षेत्रों में. इन क्षेत्रों में, उच्च जनसंख्या घनत्व की वजह से कोविड-19 के प्रसार की आशंका है. इस तरह की किसी आशंका को रोकने के लिए सभी पात्र लोगों का टीकाकरण करना आवश्यक है.'

इसमें कहा गया, 'कोविड-19 से सुरक्षा सुनिश्चित करने की ऐतिहासिक पहल के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराने की अनुमति देने का निर्णय किया है.'

मंत्रालय ने कहा, 'पहल भारत में रहे विदेशी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. इससे भारत में बिना टीकाकरण के रह रहे लोगों से संक्रमण के प्रसार की आशंका भी कम होगी. यह कोरोना वायरस के और प्रसार से समूची सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.'

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : महामारी से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों को भी कोविन पोर्टल पर पंजीकरण और इसके बाद कोविड रोधी टीकाकरण कराने की अनुमति देने का निर्णय किया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विदेशी नागरिक कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए पहचान दस्तावेज के रूप में अपने पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. पंजीकरण के बाद उन्हें टीकाकरण के लिए स्लॉट मिलेगा. बयान में कहा गया, 'भारत में अच्छी-खासी संख्या में विदेशी नागरिक रह रहे हैं, खासकर बड़े महानगर क्षेत्रों में. इन क्षेत्रों में, उच्च जनसंख्या घनत्व की वजह से कोविड-19 के प्रसार की आशंका है. इस तरह की किसी आशंका को रोकने के लिए सभी पात्र लोगों का टीकाकरण करना आवश्यक है.'

इसमें कहा गया, 'कोविड-19 से सुरक्षा सुनिश्चित करने की ऐतिहासिक पहल के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराने की अनुमति देने का निर्णय किया है.'

मंत्रालय ने कहा, 'पहल भारत में रहे विदेशी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. इससे भारत में बिना टीकाकरण के रह रहे लोगों से संक्रमण के प्रसार की आशंका भी कम होगी. यह कोरोना वायरस के और प्रसार से समूची सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.'

(पीटीआई-भाषा)

पढ़ेंः 127वां संविधान संशोधन बिल में क्या है, जिस पर नाराज विपक्ष भी सरकार से सुर मिलाने लगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.