ETV Bharat / bharat

बारापुला फेज-3 के लिए निजी जमीन अधिग्रहित करने के लिए जारी की गई अधिसूचना

दिल्ली सरकार ने बारापुला फेज-3 के 3.5 किलोमीटर लंबे दायरे में आने वाली दो निजी भूमि अधिग्रहित करने की खातिर गजट अधिसूचना जारी की है. सरकारी अधिकारियों ने बताया कि फेज-3 में मयूर विहार-एक को सरायकाले खां और आईएनए से जोड़ा जाएगा.

Bhasha
Bhasha
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 5:53 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने बारापुला फेज-3 के 3.5 किलोमीटर दायरे में आने वाली निजी भूमि अधिग्रहित करने के लिए अधिसूचना जारी की. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि परियोजना पर काम करने वाली एजेंसी ने कहा कि इस कदम से परियोजना में तेजी आएगी जिसमें करीब चार वर्षों का विलंब हुआ है.

परियोजना पूरी होने की संशोधित समय सीमा मार्च 2023 है. एलिवेटेड सड़क का निर्माण 2015 में शुरू हुआ और यह अक्टूबर 2017 तक पूरा होने वाला था. परियोजना में इसलिए बाधा आई कि दो निजी भूमि का अधिग्रहण अभी तक नहीं हो सका है. परियोजना धीरे-धीरे आगे बढ़ी क्योंकि इसमें जमीन बाधा बन रही है.

बारापूला-3 एलिवेटेड मार्ग का निर्माण पूरा होने के बाद मयूर विहार-एक और एम्स, आईएनए मार्केट के बीच लगभग नौ किलोमीटर लंबा मार्ग सिग्नल मुक्त हो जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड कोरीडोर यातायात के लिए खुल जाने के बाद गाजियाबाद, नोएडा और पूर्वी दिल्ली के इलाकों से हवाई अड्डे की तरफ जाने वाले यात्रियों को भी लाभ होगा. ये जमीन सराय काले खां के नजदीक नागली राजपुर गांव के किसानों की है.

दिल्ली सरकार की तरफ से अगस्त 2021 के अंतिम हफ्ते में जारी गजट अधिसूचना के मुताबिक नागली राजपुर गांव में सराय काले खां से मयूर विहार-एक तक बारापूला नाला पर एलिवेटेड मार्ग के तीसरे चरण के निर्माण के लिए 3.02425 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है.

यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने सिंघू बॉर्डर खोलने की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

बारापूला कोरीडोर का प्रथम चरण सराय काले खां को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से जोड़ता है जिसे यातायात के लिए 2010 में खोला गया था. इसका दूसरा चरण जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को आईएनए मार्केट से जोड़ता है जिसे 2016 में खोला गया था.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने बारापुला फेज-3 के 3.5 किलोमीटर दायरे में आने वाली निजी भूमि अधिग्रहित करने के लिए अधिसूचना जारी की. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि परियोजना पर काम करने वाली एजेंसी ने कहा कि इस कदम से परियोजना में तेजी आएगी जिसमें करीब चार वर्षों का विलंब हुआ है.

परियोजना पूरी होने की संशोधित समय सीमा मार्च 2023 है. एलिवेटेड सड़क का निर्माण 2015 में शुरू हुआ और यह अक्टूबर 2017 तक पूरा होने वाला था. परियोजना में इसलिए बाधा आई कि दो निजी भूमि का अधिग्रहण अभी तक नहीं हो सका है. परियोजना धीरे-धीरे आगे बढ़ी क्योंकि इसमें जमीन बाधा बन रही है.

बारापूला-3 एलिवेटेड मार्ग का निर्माण पूरा होने के बाद मयूर विहार-एक और एम्स, आईएनए मार्केट के बीच लगभग नौ किलोमीटर लंबा मार्ग सिग्नल मुक्त हो जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड कोरीडोर यातायात के लिए खुल जाने के बाद गाजियाबाद, नोएडा और पूर्वी दिल्ली के इलाकों से हवाई अड्डे की तरफ जाने वाले यात्रियों को भी लाभ होगा. ये जमीन सराय काले खां के नजदीक नागली राजपुर गांव के किसानों की है.

दिल्ली सरकार की तरफ से अगस्त 2021 के अंतिम हफ्ते में जारी गजट अधिसूचना के मुताबिक नागली राजपुर गांव में सराय काले खां से मयूर विहार-एक तक बारापूला नाला पर एलिवेटेड मार्ग के तीसरे चरण के निर्माण के लिए 3.02425 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है.

यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने सिंघू बॉर्डर खोलने की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

बारापूला कोरीडोर का प्रथम चरण सराय काले खां को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से जोड़ता है जिसे यातायात के लिए 2010 में खोला गया था. इसका दूसरा चरण जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को आईएनए मार्केट से जोड़ता है जिसे 2016 में खोला गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.