जैसलमेर : जोधपुर से जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज की तरफ वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर शुक्रवार सुबह 10 से 11 के बीच आ रहा था, इस दौरान जैसलमेर के भणियाणा क्षेत्र के कलाऊ गांव और उसके आसपास के क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से एक संदिग्ध वस्तु गिरने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू कर दिया.
जानकारी के अनुसार, उन्होंने भणियाणा पुलिस थाने में भी इस मामले की मौखिक सूचना दी है. साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सरपंचों को भी इसके बारे में जानकारी दी गई है और बताया गया है कि हेलीकॉप्टर से लगभग एक फीट लंबाई की यह वस्तु, जो कि हरे रंग की है जिसमें बारूद हो सकता और जो भणियाणा क्षेत्र व उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में कहीं गिरी है. ऐसे में ग्रामीणों से अपील की गई है कि ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस या वायुसेना को सूचित करें और उस से दूर रहें, क्योंकि उसमें बारूद हो सकता है.
पढ़ें- बिहार के थानेदार की बंगाल में पीट-पीटकर हत्या
वहीं इस संदिग्ध वस्तु के गिरने के बाद वायुसेना के अधिकारी भी लगातार इन क्षेत्रों में ग्रामीणों से पूछताछ के साथ तलाशी भी ले रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. हालांकि, अभी तक इस मामले को लेकर वायुसेना या पुलिस के अधिकारी कोई अधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं. हालांकि, हेलीकॉप्टर से जो संदिग्ध वस्तु गिरी वो बारूद से भरी थी, जिसकी पुष्टि वायरल वीडियो में वायुसेना के अधिकारी करते दिखाई दे रहे हैं. गनीमत रही कि उसके इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी वह फटा नहीं और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.