ETV Bharat / bharat

Adipurush controversy: अभिनेता सैफ अली खान सहित डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ नोटिस जारी, पेश होने का आदेश - फिल्म आदिपुरुष के अभिनेता

बिहार के मुजफ्फरपुर में अभिनेता सैफ अली खान सहित डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. यह कार्रवाई फिल्म आदिपुरुष को लेकर की गई है. जिला उपभोक्ता आयोग ने फिल्म के अभिनेता, डायरेक्ट, प्रोड्यूसर को पेश होने का आदेश दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Adipurush Etv Bharat
Adipurush Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 10:23 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में फिल्म आदिपुरुष (Film Adipurush case in Muzaffarpur) के अभिनेता सहित डायरेक्टर के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. इस मामले में मुजफ्फपुर उपभोक्ता आयोग ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान, प्रभास और कृति सेनन सहित फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और निर्माता कंपनी के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. मुजफ्फरपुर उपभोक्ता आयोग ने सभी को सुनवाई के लिए नोटिस भेजा है.

यह भी पढ़ेंः Adipurush Controversy: जितेंद्र नारायण त्यागी बोले- 'ऐसे फिल्म डायरेक्टर को वेश्यालय खोल लेना चाहिए'

आयोग के समक्ष पेश होने का आदेशः जिला उपभोक्ता आयोग की ओर से फिल्म के डायरेक्ट ओम राउच, प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार, प्रसाद सुतर, राजेश नायर, अभिनेता सैफ अली खान, प्रभास, देवदत्त गजानन नागे व अभिनेत्री कृति सेनन, टी-सीरीज कंपनी के प्रेसीडेंट सह मैनेजमेंट डायरेक्टर और रेट्रोफाइल्स कंपनी के प्रेसीडेंट सह मैनेजमेंट डायरेक्टर को आयोग के समक्ष पेश होने का आदेश जारी किया गया है. इस मामले में पैरवी मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा के द्वारा किया जा रहा है.

रामायण के मूल में छेड़छाड़ः इस मामले की जानकारी देते हुए एसके झा ने बताया कि फिल्म आदिपुरुष का टीजर जारी किया गया था. जिसमें वाल्मीकि रामायण का चित्रण किया गया है, लेकिन उसके मूल से छेड़छाड़ की गई है. इसमें भगवान राम, माता सीता और हनुमान को गलत तरीके दिखाया गया है. इससे रामायण की छवि धूमिल हो रही है. इस तरह से गलत दिखाए जाने के कारण लोगों के बीच गलत संदेश जाएगा. इसीलिए जिला उपभोक्ता आय़ोग में इसके लिए अपील की गई थी.

16 जून 2023 को रिलीजः बता दें कि फिल्म आदिपुरुष का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म आदिपुरुष 16 जून 2023 को रिलीज किया जाएगा. जब टीजर जारी हुआ था तो इसके विरोध में लगातार प्रदर्शन किया गया था. जिसमें लोगों ने मांग की थी सीन में बदलाव किया जाए. इस तरह से रामायण को गलत प्रसारित नहीं किया जाएगा.

"बॉलीवुड फिल्म फिल्म आदिपुरुष का टीजर जारी किया गया था. जिसमें वाल्मीकि रामायण का चित्रण गलत तरीके से दिखाया गया है. इसी को लेकर मुजफ्फरपुर उपभोक्ता आयोग में शिकाय दर्ज कराई गई थी. इसी मामले में आयोग ने नोटिस जारी किया है, जिसमें फिल्म अभिनेता सैफ अली खान, प्रभास और कृति सेनन सहित फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर को आयोग के समक्ष पेश होने का आदेश दिया गया है." - एसके झा, मानवाधिकार अधिवक्ता

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में फिल्म आदिपुरुष (Film Adipurush case in Muzaffarpur) के अभिनेता सहित डायरेक्टर के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. इस मामले में मुजफ्फपुर उपभोक्ता आयोग ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान, प्रभास और कृति सेनन सहित फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और निर्माता कंपनी के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. मुजफ्फरपुर उपभोक्ता आयोग ने सभी को सुनवाई के लिए नोटिस भेजा है.

यह भी पढ़ेंः Adipurush Controversy: जितेंद्र नारायण त्यागी बोले- 'ऐसे फिल्म डायरेक्टर को वेश्यालय खोल लेना चाहिए'

आयोग के समक्ष पेश होने का आदेशः जिला उपभोक्ता आयोग की ओर से फिल्म के डायरेक्ट ओम राउच, प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार, प्रसाद सुतर, राजेश नायर, अभिनेता सैफ अली खान, प्रभास, देवदत्त गजानन नागे व अभिनेत्री कृति सेनन, टी-सीरीज कंपनी के प्रेसीडेंट सह मैनेजमेंट डायरेक्टर और रेट्रोफाइल्स कंपनी के प्रेसीडेंट सह मैनेजमेंट डायरेक्टर को आयोग के समक्ष पेश होने का आदेश जारी किया गया है. इस मामले में पैरवी मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा के द्वारा किया जा रहा है.

रामायण के मूल में छेड़छाड़ः इस मामले की जानकारी देते हुए एसके झा ने बताया कि फिल्म आदिपुरुष का टीजर जारी किया गया था. जिसमें वाल्मीकि रामायण का चित्रण किया गया है, लेकिन उसके मूल से छेड़छाड़ की गई है. इसमें भगवान राम, माता सीता और हनुमान को गलत तरीके दिखाया गया है. इससे रामायण की छवि धूमिल हो रही है. इस तरह से गलत दिखाए जाने के कारण लोगों के बीच गलत संदेश जाएगा. इसीलिए जिला उपभोक्ता आय़ोग में इसके लिए अपील की गई थी.

16 जून 2023 को रिलीजः बता दें कि फिल्म आदिपुरुष का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म आदिपुरुष 16 जून 2023 को रिलीज किया जाएगा. जब टीजर जारी हुआ था तो इसके विरोध में लगातार प्रदर्शन किया गया था. जिसमें लोगों ने मांग की थी सीन में बदलाव किया जाए. इस तरह से रामायण को गलत प्रसारित नहीं किया जाएगा.

"बॉलीवुड फिल्म फिल्म आदिपुरुष का टीजर जारी किया गया था. जिसमें वाल्मीकि रामायण का चित्रण गलत तरीके से दिखाया गया है. इसी को लेकर मुजफ्फरपुर उपभोक्ता आयोग में शिकाय दर्ज कराई गई थी. इसी मामले में आयोग ने नोटिस जारी किया है, जिसमें फिल्म अभिनेता सैफ अली खान, प्रभास और कृति सेनन सहित फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर को आयोग के समक्ष पेश होने का आदेश दिया गया है." - एसके झा, मानवाधिकार अधिवक्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.