ETV Bharat / bharat

ICU वार्ड में क्यों घुसी स्कूटी, जानें पूरा मामला

मेदिनीगर स्थित पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अव्यवस्था की चर्चा तो हमेशा से ही होती रही है, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने तो स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल ही खोल कर रख दी है. सोमवार को अस्पताल में हद तो तब हो गई, जब स्ट्रेचर के अभाव में परिजन मरीज को स्कूटी में बैठाकर आईसीयू तक ले गये.

ICU वार्ड
ICU वार्ड
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 7:46 AM IST

पलामू : झारखंड के पलामू जिले का सदर अस्पताल अब मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बन गया है. पुराने अस्पताल से अब मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तो बन गया, लेकिन सुविधा व्यवस्थाए जस की तस हैं. कोविड-19 की दूसरी लहर ने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. मेडिकल कॉलेज में किस तरह की व्यवस्था है, इसका उदाहरण सोमवार शाम देखने को मिला.

अस्पताल की व्यवस्था को आप इस तरह से समझ सकते हैं कि जब मरीज को अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए परिजन दूसरे जगह ले जाना चाहें, तो अस्पताल के वार्ड से बाहर एम्बुलेंस तक मरीज को लाने के लिए स्ट्रेचर तक नहीं मिला. इससे नाराज परिजन मरीज को एम्बुलेंस तक ले जाने के लिए स्कूटी को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तक ले गए.

पढ़ें-जानिए, देश में क्यों बरपा कोरोना की दूसरी लहर का इतना कहर, कहां हुई चूक

जानकारी के अनुसार, मेदिनीनगर के रामप्रसाद नामक व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती थे. उनका सोमवार को कोविड टेस्ट होना था, मगर दिन भर के इंतजार के बाद भी नहीं हो सका. बेहतर इलाज और जांच नहीं होने के कारण परिजन उन्हें अस्पताल से लेकर जाना चाहते थे. काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब उन्हें एंबुलेंस और स्ट्रेचर नहीं मिला, तो परिजन रामप्रसाद को स्कूटी में बैठाकर आईसीयू में घुसे चले आये.

पलामू : झारखंड के पलामू जिले का सदर अस्पताल अब मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बन गया है. पुराने अस्पताल से अब मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तो बन गया, लेकिन सुविधा व्यवस्थाए जस की तस हैं. कोविड-19 की दूसरी लहर ने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. मेडिकल कॉलेज में किस तरह की व्यवस्था है, इसका उदाहरण सोमवार शाम देखने को मिला.

अस्पताल की व्यवस्था को आप इस तरह से समझ सकते हैं कि जब मरीज को अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए परिजन दूसरे जगह ले जाना चाहें, तो अस्पताल के वार्ड से बाहर एम्बुलेंस तक मरीज को लाने के लिए स्ट्रेचर तक नहीं मिला. इससे नाराज परिजन मरीज को एम्बुलेंस तक ले जाने के लिए स्कूटी को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तक ले गए.

पढ़ें-जानिए, देश में क्यों बरपा कोरोना की दूसरी लहर का इतना कहर, कहां हुई चूक

जानकारी के अनुसार, मेदिनीनगर के रामप्रसाद नामक व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती थे. उनका सोमवार को कोविड टेस्ट होना था, मगर दिन भर के इंतजार के बाद भी नहीं हो सका. बेहतर इलाज और जांच नहीं होने के कारण परिजन उन्हें अस्पताल से लेकर जाना चाहते थे. काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब उन्हें एंबुलेंस और स्ट्रेचर नहीं मिला, तो परिजन रामप्रसाद को स्कूटी में बैठाकर आईसीयू में घुसे चले आये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.