ETV Bharat / bharat

अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में नार्वे की एक महिला मणिपुर के मोरेह से गिरफ्तार - Norwegian woman held for living illegally in Manipur

म्यांमार की सीमा पर स्थित शहर मोरेह में अवैध रूप से रही नार्वे की महिला को गिरफ्तार किया गया है. महिला का पासपोर्ट और वीजा समाप्त हो गया था.

Norwegian woman arrested from Moreh in Manipur
नार्वे की एक महिला मणिपुर के मोरेह से गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 5:46 PM IST

इम्फाल: मणिपुर के सीमावर्ती शहर मोरेह में नार्वे मूल की 51-वर्षीय एक महिला को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. असम राइफल्स ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि माया क्ये मोन नाम की महिला को खुदेंगथाबी में विदेशियों की जांच चौकी पर उस समय रोका गया जब वह इम्फाल के रास्ते कोलकाता जा रही थी. महिला का पासपोर्ट और वीजा समाप्त हो चुका था और वह अवैध रूप से देश में रह रही थी.

उन्होंने बताया कि मई 2020 में महिला भारत आई थी. वह कई भारतीय शहरों और नेपाल का दौरा करने के बाद पिछले साल नवंबर में भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित मोरेह में रहने लगी. असम राइफल्स ने बताया कि महिला को आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है.

बता दें कि इससे पहले मणिपुर में एक महिला समेत म्यांमार के पांच नागरिकों को अवैध घुसपैठ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस बारे में पुलिस ने बताया था कि खूफिया सूचना के आधार पर गिरफ्तारियां चुराचांदपुर जिले के नगाथल गांव से की गईं. वहीं इंफाल में एक पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, म्यांमार के नागरिक अवैध रूप से सीमा पार कर गए थे और गांव के एक घर में रह रहे थे.

इम्फाल: मणिपुर के सीमावर्ती शहर मोरेह में नार्वे मूल की 51-वर्षीय एक महिला को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. असम राइफल्स ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि माया क्ये मोन नाम की महिला को खुदेंगथाबी में विदेशियों की जांच चौकी पर उस समय रोका गया जब वह इम्फाल के रास्ते कोलकाता जा रही थी. महिला का पासपोर्ट और वीजा समाप्त हो चुका था और वह अवैध रूप से देश में रह रही थी.

उन्होंने बताया कि मई 2020 में महिला भारत आई थी. वह कई भारतीय शहरों और नेपाल का दौरा करने के बाद पिछले साल नवंबर में भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित मोरेह में रहने लगी. असम राइफल्स ने बताया कि महिला को आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है.

बता दें कि इससे पहले मणिपुर में एक महिला समेत म्यांमार के पांच नागरिकों को अवैध घुसपैठ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस बारे में पुलिस ने बताया था कि खूफिया सूचना के आधार पर गिरफ्तारियां चुराचांदपुर जिले के नगाथल गांव से की गईं. वहीं इंफाल में एक पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, म्यांमार के नागरिक अवैध रूप से सीमा पार कर गए थे और गांव के एक घर में रह रहे थे.

ये भी पढ़ें - ISIS आतंकी सबाउद्दीन ने RSS-BJP नेताओं के घर की थी रेकी, बम से उड़ाने की थी तैयारी

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.