ETV Bharat / bharat

बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज, छापेमारी कर कई जहरीले सांप व जहर बरामद - यूट्यूबर एल्विश यादव

बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पर नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. साथ ही पुलिस ने जहरीले सांप समेत सांप का जहर भी बरामद किया है.Bigg boss winner elvish yadav, case registered against bigg boss winner elvish yadav

Bigg boss winner elvish yadav
Bigg boss winner elvish yadav
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 12:53 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 3:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: बिग बॉस विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इस बार रेव पार्टी कराने और उसमें जहरीले सांपों व उनके जहर के इस्तेमाल को लेकर आरोप लगे हैं. मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एल्विश यादव का नाम सामने आने पर उसके खिलाफ भी एफआईआर की गई है. आरोपियों के पास से कई प्रकार के सांपों के अलावा जहर भी बरामद किया है. मामले का खुलासा पुलिस के मुखबिर ने स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से किया.

गैरकानूनी रूप से रेव पार्टी का आयोजन: जानकारी के अनुसार नोएडा के थाना सेक्टर 49 पर गौरव गुप्ता (पीपल फॉर एनीमल्स) पीएफए ऑर्गेनाईजेशन में एनिमल वेलफेयर ऑफिसर हैं, जिन्होंने थाने पर तहरीर दी कि सूचना के अनुसार बिग बॉस विनर एल्विश यादव नोएडा व एनसीआर के फार्म हाऊसों में अपने गिरोह के अन्य यूट्यूबरों/सदस्यों के साथ वीडियो शूट कराने के साथ गैरकानूनी रूप से रेव पार्टी कराते हैं. साथ ही इन रेव पार्टियों में सांपों के जहर व जिंदा सांपों का भी इस्तेमाल किया जाता है और विदेशी युवतियों को बुलाकर सांपों के जहर व नशीले पदार्थों का सेवन भी कराया जाता है.

  • #WATCH | Noida, UP: On an FIR registered against six people, including YouTuber and Bigg Boss winner Elvish Yadav, over allegedly supplying snake poison at a rave party, Ram Badan Singh, DCP, says, "...An FIR was registered by Gaurav Gupta, an Animal Welfare Association Officer,… pic.twitter.com/avyOCEZybH

    — ANI (@ANI) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऐसे फंसा तस्कर: सूचना के आधार पर पुलिस के मुखबिर ने मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव से संपर्क किया और नोएडा में रेव पार्टी करने व सांपों के जहर का इंतजाम करने को कहा. इसपर एल्विश यादव ने अपने एजेंट राहुल (तस्कर) और उसका मोबाइल नंबर दिया और कहा कि व्यक्ति से मेरा नाम लेकर बात करे. जब मुखबिर ने एल्विश यादव का नाम लेकर बात की तो वह पार्टी का प्रबंध करने को तैयार हो गया. इसके बाद तस्कर ने कहा कि वह बताई गई जगह पे अपने साथियों के साथ आ जाएगा.

  • #WATCH | Lucknow, UP: On an FIR registered against six people, including YouTuber and Bigg Boss winner Elvish Yadav, for allegedly supplying snake poison at a rave party, Arun Kumar Saxena, UP Forest Minister, says, "...People for Animals (PFA), police, and the forest department… pic.twitter.com/JU9oT4JmUR

    — ANI (@ANI) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | Noida: FIR against six, including Elvish Yadav, in snake venom case in UP | Arrested accused being taken from Noida Sector 49 Police Station. They will be produced before the Court. pic.twitter.com/m5vBeEXwxv

    — ANI (@ANI) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पांच आरोपी गिरफ्तार: इसके बाद मुखबिर ने तस्कर को, जिसपर वह अपने साथियों के साथ गुरुवार को सेक्टर 51 स्थित सेवरोन बैंक्वेट हॉल आया. यह सूचना डीएफओ नोएडा को भी दी गई थी. इस दौरान मुखबिर ने तस्करों से सांपों देखने की इच्छा जाहिर की, जिसपर उसने सांपों को दिखाया. सूचना की पुष्टि होते ही सेक्टर 49 पुलिस और वन विभाग नोएडा की टीम ने पांचों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनका सामान जब्त कर लिया.

यह भी पढ़ें-Big Boss OTT 2 Winner एल्विश यादव को जान से मारने की धमकी, बदमाश ने फोन कर मांगी 1 करोड़ रुपये की रंगदारी, आरोपी शाकिर गुजरात से गिरफ्तार

ये हुआ बरामद: थानाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया है कि आरोपियों की पहचान राहुल (पुत्र जयकरन), टीटूनाथ (पुत्र हरिनाथ), जयकरन (पुत्र नौरंगनाथ), नारायण (पुत्र हरिनाथ) और रविनाथ (पुत्र चांदीनाथ) के रूप में हुई है. इनमें राहुल के पास से कुल मिलाकर नौ सांप, एक अजगर, दो दुमुहें सांप (सैंड बोआ) और एक रेट स्नेक बरामद किए गए हैं. साथ ही सांप का लगभग 20 मिलीलीटर जहर भी बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इन सांपों व जहर को रेव पार्टी में करते हैं. एल्विश यादव के साथ इन सभी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: फ्री रिचार्ज का झांसा देकर ऑनलाइन चीटिंग करने वाले दो शातिर जालसाज गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: बिग बॉस विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इस बार रेव पार्टी कराने और उसमें जहरीले सांपों व उनके जहर के इस्तेमाल को लेकर आरोप लगे हैं. मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एल्विश यादव का नाम सामने आने पर उसके खिलाफ भी एफआईआर की गई है. आरोपियों के पास से कई प्रकार के सांपों के अलावा जहर भी बरामद किया है. मामले का खुलासा पुलिस के मुखबिर ने स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से किया.

गैरकानूनी रूप से रेव पार्टी का आयोजन: जानकारी के अनुसार नोएडा के थाना सेक्टर 49 पर गौरव गुप्ता (पीपल फॉर एनीमल्स) पीएफए ऑर्गेनाईजेशन में एनिमल वेलफेयर ऑफिसर हैं, जिन्होंने थाने पर तहरीर दी कि सूचना के अनुसार बिग बॉस विनर एल्विश यादव नोएडा व एनसीआर के फार्म हाऊसों में अपने गिरोह के अन्य यूट्यूबरों/सदस्यों के साथ वीडियो शूट कराने के साथ गैरकानूनी रूप से रेव पार्टी कराते हैं. साथ ही इन रेव पार्टियों में सांपों के जहर व जिंदा सांपों का भी इस्तेमाल किया जाता है और विदेशी युवतियों को बुलाकर सांपों के जहर व नशीले पदार्थों का सेवन भी कराया जाता है.

  • #WATCH | Noida, UP: On an FIR registered against six people, including YouTuber and Bigg Boss winner Elvish Yadav, over allegedly supplying snake poison at a rave party, Ram Badan Singh, DCP, says, "...An FIR was registered by Gaurav Gupta, an Animal Welfare Association Officer,… pic.twitter.com/avyOCEZybH

    — ANI (@ANI) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऐसे फंसा तस्कर: सूचना के आधार पर पुलिस के मुखबिर ने मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव से संपर्क किया और नोएडा में रेव पार्टी करने व सांपों के जहर का इंतजाम करने को कहा. इसपर एल्विश यादव ने अपने एजेंट राहुल (तस्कर) और उसका मोबाइल नंबर दिया और कहा कि व्यक्ति से मेरा नाम लेकर बात करे. जब मुखबिर ने एल्विश यादव का नाम लेकर बात की तो वह पार्टी का प्रबंध करने को तैयार हो गया. इसके बाद तस्कर ने कहा कि वह बताई गई जगह पे अपने साथियों के साथ आ जाएगा.

  • #WATCH | Lucknow, UP: On an FIR registered against six people, including YouTuber and Bigg Boss winner Elvish Yadav, for allegedly supplying snake poison at a rave party, Arun Kumar Saxena, UP Forest Minister, says, "...People for Animals (PFA), police, and the forest department… pic.twitter.com/JU9oT4JmUR

    — ANI (@ANI) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | Noida: FIR against six, including Elvish Yadav, in snake venom case in UP | Arrested accused being taken from Noida Sector 49 Police Station. They will be produced before the Court. pic.twitter.com/m5vBeEXwxv

    — ANI (@ANI) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पांच आरोपी गिरफ्तार: इसके बाद मुखबिर ने तस्कर को, जिसपर वह अपने साथियों के साथ गुरुवार को सेक्टर 51 स्थित सेवरोन बैंक्वेट हॉल आया. यह सूचना डीएफओ नोएडा को भी दी गई थी. इस दौरान मुखबिर ने तस्करों से सांपों देखने की इच्छा जाहिर की, जिसपर उसने सांपों को दिखाया. सूचना की पुष्टि होते ही सेक्टर 49 पुलिस और वन विभाग नोएडा की टीम ने पांचों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनका सामान जब्त कर लिया.

यह भी पढ़ें-Big Boss OTT 2 Winner एल्विश यादव को जान से मारने की धमकी, बदमाश ने फोन कर मांगी 1 करोड़ रुपये की रंगदारी, आरोपी शाकिर गुजरात से गिरफ्तार

ये हुआ बरामद: थानाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया है कि आरोपियों की पहचान राहुल (पुत्र जयकरन), टीटूनाथ (पुत्र हरिनाथ), जयकरन (पुत्र नौरंगनाथ), नारायण (पुत्र हरिनाथ) और रविनाथ (पुत्र चांदीनाथ) के रूप में हुई है. इनमें राहुल के पास से कुल मिलाकर नौ सांप, एक अजगर, दो दुमुहें सांप (सैंड बोआ) और एक रेट स्नेक बरामद किए गए हैं. साथ ही सांप का लगभग 20 मिलीलीटर जहर भी बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इन सांपों व जहर को रेव पार्टी में करते हैं. एल्विश यादव के साथ इन सभी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: फ्री रिचार्ज का झांसा देकर ऑनलाइन चीटिंग करने वाले दो शातिर जालसाज गिरफ्तार

Last Updated : Nov 3, 2023, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.