नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा है कि पैंगोंग त्सो में चीनी सेना के घुसपैठ को लेकर कहा है कि विशेष अवधि के दौरान सेनाएं अपने प्रशिक्षण क्षेत्रों में आती हैं. इसी तरह चीन भी उसके प्रशिक्षण क्षेत्र में आ गया है.
उन्होंने कहा, हम सभी इस विशेष अवधि के दौरान अपने प्रशिक्षण क्षेत्रों में आते हैं. इसी तरह चीन भी उसके प्रशिक्षण क्षेत्र में आ गया है. ऐसे किसी भी क्षेत्र में कोई हलचल नहीं हुई है, जहां से विघटन हुआ हैं. पैंगोंग त्सो विघटन को दोनों पक्षों द्वारा माना गया है.
उन्होंने कहा कि अप्रैल के मध्य में सैन्य अस्पतालों में लगभग 1,800 ऑक्सीजन बेड थे. यह संख्या अब बढ़कर करीब चार हजार हो गई है. हमने ऑक्सीजन संयंत्रों की संख्या को दोगुना कर 42 कर दिया गया है और जहां तक बल संरक्षण का संबंध है, वे सभी निर्देश जो हमने पिछले वर्ष पारित किए थे, उन्हें इस वर्ष भी फिर से लागू कर दिया गया है. भारतीय सेना में केस की संख्या में भी शुरुआती उछाल के बाद गिरावट देखी गई है.
पढ़ें - उत्तराखंड पुलिस ने प्लाज्मा थेरेपी से बचाई 150 लोगों की जान