पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं. उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा भी मुंबई पहुंचे. बीजेपी के खिलाफ मजबूत गठबंधन बनाने की दिशा में सीएम का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. उद्धव ने मुलाकात के बाद कहा कि देश को बचाने के लिए हमें साथ आना चाहिए. वहीं नीतीश ने कहा कि हम सब मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे. आपको बताएं कि एनसीपी और शिवसेना उद्धव गुट महाराष्ट्र में उस महा विकास अघाड़ी का हिस्सा हैं, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है. वहीं बिहार में कांग्रेस के साथ जेडीयू और आरजेडी का गठबंधन है. ऐसे में माना जा रहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर बनने वाले विपक्षी मोर्चा में ये दल स्वभाविक रूप से साथ आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Opposition Unity: हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान- 2024 में विपक्षी ताकत से बदलेगा परिणाम
"हम चाहते हैं कि पूरे देश में अधिक से अधिका पार्टियां एकजुट हों, मिलकर हम सब लड़ेंगे. आज जो केंद्र में है वे देश के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं इसलिए देश के हित में हम सब मिलकर लड़ेंगे. अब यह तय होगा कि कब सबकी मीटिंग होगी"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
"इस देश में प्रजातंत्र की रक्षा करना हमारा काम है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर मैं इस्तीफा नहीं देता तो शायद मैं फिर मुख्यमंत्री बन जाता. मैं मेरे लिए नहीं लड़ रहा, मेरी लड़ाई जनता के लिए, देश के लिए है. राजनीति में मतभेद होते रहते हैं लेकिन हमारा एक मत यह है कि इस देश को बचाना है"- उद्धव ठाकरे, पूर्व मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
मुलाकात के बाद बोले शरद पवार : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ बातचीत करने के बाद NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि आज हमारी अच्छी मुलाकात हुई है. देश का आज जो माहौल है वो सब देखने के बाद देश की प्रजातंत्र को बचाने के लिए हमें मिलकर काम करने की आवश्यकता है और हम इसका समर्थन करते हैं.
देश के हित में सब कुछ होने जा रहा- नीतीश : NCP प्रमुख शरद पवार के साथ मुलाकात करने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश में बीजेपी जो कर रही है वो देश के हित में नहीं है. इसलिए हम चाहते हैं कि सभी विपक्षी दल एक साथ हो. इसके लिए हमने आज बातचीत की और सभी दलों से भी बातचीत हुई है, सबकी सहमति हो रही है. हम सब एक साथ बैठकर निर्णय लेंगे. आज बहुत अच्छी चर्चा हुई और अब देश के हित में सब कुछ होने जा रहा है.
नीतीश कुमार ने की हेमंत सोरेन से मुलाकात: इससे पहले बुधवार को नीतीश कुमार ने रांची में हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच सकारात्मक बातचीत हुई. झारखंड में महागठबंधन की सरकार है, जिसमें जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी शामिल है. लिहाजा वहां भी गठबंधन बनाने में कोई अड़चन नहीं चाहिए. इस बैठक में तेजस्वी यादव और ललन सिंह भी मौजूद थे. हेमंत ने साफ कर दिया कि बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष को मजबूती से साथ आना होगा.
नवीन पटनायक से भी मिले नीतीश कुमार: वहीं मंगलवार को नीतीश कुमार ने भुवनेश्वर में ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से भी मुलाकात की थी. दोनों नेताओं ने काफी देर तक बातचीत की. हालांकि मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों नेताओं ने गठबंधन को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया. पटनायक ने कहा कि हमारे बीच पुरानी दोस्ती है. अच्छी मुलाकात रही लेकिन अभी राजनीति को लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई. वहीं नीतीश ने भी कहा कि उनका व्यक्तिगत संबंध है. इस मुलाकात का सियासी मायने नहीं निकाला जाए. ललन सिंह और संजय झा भी ओडिशा दौरे पर नीतीश के साथ थे.
मिशन 2024 को लेकर नीतीश कुमार की मुहिम: बीजेपी से अलग होने के बाद से नीतीश कुमार लगातार विपक्षी एकता का प्रयास कर रहे हैं. पिछले महीने उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, सीपीआई नेता डी. राजा से मुलाकात की. उसके बाद कोलकाता में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भेंट की थी. जहां सभी दलों का रुख काफी सकारात्मक नजर आया.