नई दिल्ली : नीति आयोग के महिला उद्यमिता मंच (डब्ल्यूईपी) ने देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाली 75 महिलाओं को सम्मानित करने के लिए आवेदन मांगे हैं.
नीति आयोग ने एक बयान में कहा कि स्थापना के बाद से अपने पांचवें वर्ष में वीमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवॉर्ड्स (डब्ल्यूटीआई) 2021 'सशक्त और समर्थ भारत' की दिशा में वह उन महिला उद्यमियों के योगदान का जश्न मनाएगा, जिन्होंने आत्मनिर्भर व्यवसायों का निर्माण किया है और असाधारण व्यापार समाधानों के जरिये चुनौतियों पर जीत हासिल की है.
इस साल डब्ल्यूटीआई पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र, सिस्को सीएसआर, फिक्की और ग्रांट थॉर्नटन इंडिया के साथ साझेदारी में आयोजित किए जा रहे हैं.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि आवेदन डब्ल्यूईपी की वेबसाइट पर उपलब्ध है, और आवेदन 31 दिसंबर, 2021 तक स्वीकार किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- 'देश के जिला अस्पतालों में प्रति एक लाख आबादी पर 24 बिस्तर, पुडुचेरी सबसे आगे, बिहार सबसे पीछे'
महिला उद्यमी अपना नामांकन खुद कर सकती हैं या उन्हें दूसरों द्वारा नामित भी किया जा सकता है. नामांकन सात श्रेणियों - सार्वजनिक तथा सामुदायिक सेवा, विनिर्माण क्षेत्र, गैर-विनिर्माण क्षेत्र, आर्थिक विकास को सक्षम करने वाले वित्तीय उत्पाद, जलवायु संबंधी कार्रवाई, कला, संस्कृति एवं हस्तशिल्प और डिजिटल नवाचार - में कराये जा सकते हैं.
(पीटीआई भाषा)