श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के एनआईटी श्रीनगर में देर रात हाथापाई का मामला (NIT Srinagar students clashed) सामने आया है. कॉलेज के विभिन्न बैच के छात्रों के दो समूह वॉलीबॉल मैच की समाप्ति के बाद भिड़ गए. दोनों पक्षों के पांच छात्रों को मामूली चोटें आईं हैं. एनआईटी श्रीनगर के अधिकारियों की शिकायत के बाद कैम्पस में पुलिस आई और स्थिति पर काबू पाया. श्रीनगर पुलिस ने बताया कि उनके हस्तक्षेप के बाद अब स्थिति सामान्य है.
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) परिसर में एक वॉलीबॉल मैच के बाद हुई झड़प में पांच छात्र घायल हो गए. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है. श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया, "एनआईटी श्रीनगर में देर रात एक वॉलीबॉल मैच के बाद छात्रों के दो समूहों में झड़प हो गई."
पुलिस ने बताया कि झड़प में पांच छात्र मामूली रूप से घायल हो गए. गौरतलब है कि 2016 में भी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच के बाद एनआईटी के स्थानीय और बाहर से आए छात्रों में झड़प हो गई थी, जिसके बाद कुछ दिन के लिए संस्थान को बंद करना पड़ा था. उस मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को मात दी थी.
(इनपुट-एजेंसी)