ETV Bharat / bharat

नीरव मोदी की ₹1,000 करोड़ की संपत्ति होगी नीलाम - नीरव मोदी की संपत्ति की नीलामी

ईडी ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की 1,000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त (Nirav Modi assets auction) की. इनमें काला घोड़ा में स्थित रिदम हाउस (Rhythm House), नेपियन सी रोड फ्लैट (Napean Sea Road Flat), कुर्ला में कार्यालय की इमारत और गहने शामिल हैं.

नीरव मोदी
नीरव मोदी
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 5:17 PM IST

मुंबई : पंजाब नेशनल बैंक घोटाला (PNB Scam) मामले में आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi assets auction) की संपत्ति नीलाम की जाएगी. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नीरव मोदी की 1,000 करोड़ रुपये की संपत्ति नीलाम करेगा. इसमें नीरव की मुंबई स्थित संपत्तियां भी शामिल हैं.

ईडी इससे पहले भी नीरव मोदी की संपत्ति की नीलामी कर चुकी है. तब जांच एजेंसी ने हीरा कारोबारी के स्वामित्व वाली कारों, पेंटिंग और अन्य महंगी वस्तुओं की नीलामी की थी और इससे छह करोड़ रुपये मिले थे.

सूत्रों ने बताया कि नीरव मोदी की मुंबई में बची कुछ संपत्तियों की फिर से नीलामी की जाएगी. ईडी ने नीरव मोदी की 1,000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की. इनमें काला घोड़ा स्थित रिदम हाउस (Rhythm House), नेपियन सी रोड फ्लैट (Napean Sea Road Flat), कुर्ला में कार्यालय की इमारत और गहने शामिल हैं.

बता दें, अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक का बकाया वसूलने के लिए नीरव मोदी की संपत्तियों की नीलामी का आदेश दिया है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने संपत्ति की नीलामी के लिए एक परिसमापक (Liquidator) नियुक्त किया है.

यह भी पढ़ें- नीरव मोदी की 500 करोड़ की संपत्ति का 'कब्जा' पीएनबी को मिला

मुंबई : पंजाब नेशनल बैंक घोटाला (PNB Scam) मामले में आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi assets auction) की संपत्ति नीलाम की जाएगी. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नीरव मोदी की 1,000 करोड़ रुपये की संपत्ति नीलाम करेगा. इसमें नीरव की मुंबई स्थित संपत्तियां भी शामिल हैं.

ईडी इससे पहले भी नीरव मोदी की संपत्ति की नीलामी कर चुकी है. तब जांच एजेंसी ने हीरा कारोबारी के स्वामित्व वाली कारों, पेंटिंग और अन्य महंगी वस्तुओं की नीलामी की थी और इससे छह करोड़ रुपये मिले थे.

सूत्रों ने बताया कि नीरव मोदी की मुंबई में बची कुछ संपत्तियों की फिर से नीलामी की जाएगी. ईडी ने नीरव मोदी की 1,000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की. इनमें काला घोड़ा स्थित रिदम हाउस (Rhythm House), नेपियन सी रोड फ्लैट (Napean Sea Road Flat), कुर्ला में कार्यालय की इमारत और गहने शामिल हैं.

बता दें, अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक का बकाया वसूलने के लिए नीरव मोदी की संपत्तियों की नीलामी का आदेश दिया है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने संपत्ति की नीलामी के लिए एक परिसमापक (Liquidator) नियुक्त किया है.

यह भी पढ़ें- नीरव मोदी की 500 करोड़ की संपत्ति का 'कब्जा' पीएनबी को मिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.