अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कहा कि सोमवार से गुजरात के चार शहरों में केवल रात का कर्फ्यू लागू किया जाएगा.
यह शहर अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट है, जिनमें नाइट कर्फ्यू का पालन सख्ती से किया जाएगा.
बता दें कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुजरात में पिछले 24 घंटों में 1,495 नए मामले सामने आए हैं 1,167 लोग कोरोना से रिकवर हुए है और 13 लोगों की मौत हुई है.
गुजरात में कोरोना के कुल मामले 1,97,412 है, अबतक 1,79,953 लोग रिकवर हो चुके हैं. कोरोना के एक्टिव केस 13,600 हैं. कोविड-19 से 3,859 लोगों की मौत हो चुकी है.