मुंबई : महाराष्ट्र के पुणे शहर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना की घटनाएं बढ़ी हैं. पुणे में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो गई थी, लेकिन एक बार फिर से अचानक उसमें वृद्धि हुई है.
पुणे मंडल के आयुक्त सौरभ राव ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि प्रशासन ने कोरोना संक्रमितों पर अंकुश लगाने के लिए नए नियमों की घोषणा की है.
पढ़ें : कोरोना : 24 घंटे में संक्रमण के 23,285 नए मामले सामने आए, 117 की मौत
शहर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या अधिक होने की वजह से प्रशासन ने बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है.
कोरोना प्रसार को रोकने के उपाय में पुणे (रात के कर्फ्यू), नागपुर (निकट-कुल लॉकडाउन), औरंगाबाद, पालघर, ठाणे, अकोला, अमरावती में पहले से ही लागू किए गए हैं, जिसमें जिला कलेक्टरों को स्थानीय पुलिस वारंट के रूप में कॉल लेने के लिए अधिकृत किया गया है.