ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर आतंकवाद षडयंत्र मामला, NIA ने 25 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट - National Investigation Agency

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation Agency) ने जम्मू-कश्मीर आतंकवाद षडयंत्र मामले में 25 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर (NIA Files Charge Sheet ) किया है. एनआईए ने विशेष एनआईए कोर्ट नई दिल्ली में 25 आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किये हैं.

NIA Files
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 9:54 PM IST

श्रीनगर: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation Agency) ने विशेष एनआईए कोर्ट नई दिल्ली में जम्मू कश्मीर आतंकवाद षडयंत्र मामले में 25 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. इनमें बशीर अहमद पीर, इंतियाज कुंडु, बिलाल अहमद मीर, ओवैस अहमद डार, तारिक अहमद डार, तारिक अहमद बफंडा, मो. हनीफ, हन्नान गुलजार डार, मतीन अहमद भट, कामरान अशरफ, रायीद बशीर, मो. मन्नान डार, जमील आदिल भट, हरीस निसार लंगू, रउफ अहमद भट, सोबिया अजीज मीर, आमिर अहमद गोजरी, सादात अमीन मलिक, इशफाक अमीन वानी, राशिद मुजफर, नाशिर अहमद मीर, इरफान तारिक, सुहैल अहमद ठोकर, आदिल अहमद, आरिफ फारुख भट के नाम शामिल हैं.

क्या है मामला: यह मामला लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन, अल-बद्र और उनके सहयोगी जैसे रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF), पीपल एंटी-फासिस्ट फोर्सेस (PAFF) जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में हिंसक आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने से जुड़ा है. आरोप है कि इन संगठनों से जुड़े आरोपियों ने भौतिक और साइबर स्पेस दोनों जगहों पर साजिश रची है.

जांच में क्या पता चला: जांच में पाया गया कि पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों द्वारा स्वदेशी विरोधी समूहों के साथ हाथ मिलाकर गहरी साजिश की जा रही है. जिनके नाम पर आतंकवादी कृत्यों को अंजाम दिया जा रहा है. अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद यह बदलाव जम्मू कश्मीर में किए गए आतंकवादी कृत्यों के दावों में स्पष्ट है. क्योंकि द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF), पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज (PAFF), यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट, मुस्लिम जांबाज फोर्स (MJF), कश्मीर जाबांज फोर्स (KJF), कश्मीर टाइगर्स, कश्मीर फाइट, मुजाहिदीन जैसे कई संबद्ध/ऑफशूट संगठन कई आतंकवादी घटनाओं का दावा करते हुए अचानक उग आए हैं.

बनाये गये छद्म संगठन: जांच में पाया गया कि ये सभी छद्म संगठन वास्तव में पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के ऑफशूट संस्करण हैं. जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को घरेलू विद्रोह के रूप में दिखाने की ये गहरी साजिश कर रहे हैं. इसीलिए यह संगठन बनाये गये हैं. ये विभिन्न वेबसाइटों, ब्लॉगों, सोशल मीडिया हैंडल, एन्क्रिप्टेड संचार प्लेटफार्मों के माध्यम से साइबर स्पेस पर सुव्यवस्थित प्रचार करते हैं. ये बेहद प्रभावशाली तरीके से पाक आधारित नोड्स का उपयोग, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए करते हैं.

यह भी पढ़ें- एनआईए ने जम्मू में आतंकवादी संगठन के सदस्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

हाईब्रिड आतंकवादी: यह तथ्य भी सामने आया है कि उपरोक्त साजिश का प्रमुख तत्व विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित 'हाइब्रिड आतंकवादी' के रूप में नए कैडर शामिल करना है. जो अपने कवर का उपयोग समाज में रहने के लिए कर सकते थे और साथ ही आतंकवादी आकाओं के निर्देशों का पालन भी कर सकते हैं. ओजीडब्ल्यू यानी ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में कार्य करते हुए वे ग्रेनेड लॉबिंग, कमजोर लक्ष्यों पर अकेले हमले, आगजनी जैसी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं. जांच में अल्पसंख्यकों, प्रवासी नागरिकों, सरकारी कर्मचारियों और सुरक्षाबलों की लक्षित हत्याओं की आतंकवादी संगठन की रणनीति में स्पष्ट बदलाव का भी पता चला है.

श्रीनगर: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation Agency) ने विशेष एनआईए कोर्ट नई दिल्ली में जम्मू कश्मीर आतंकवाद षडयंत्र मामले में 25 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. इनमें बशीर अहमद पीर, इंतियाज कुंडु, बिलाल अहमद मीर, ओवैस अहमद डार, तारिक अहमद डार, तारिक अहमद बफंडा, मो. हनीफ, हन्नान गुलजार डार, मतीन अहमद भट, कामरान अशरफ, रायीद बशीर, मो. मन्नान डार, जमील आदिल भट, हरीस निसार लंगू, रउफ अहमद भट, सोबिया अजीज मीर, आमिर अहमद गोजरी, सादात अमीन मलिक, इशफाक अमीन वानी, राशिद मुजफर, नाशिर अहमद मीर, इरफान तारिक, सुहैल अहमद ठोकर, आदिल अहमद, आरिफ फारुख भट के नाम शामिल हैं.

क्या है मामला: यह मामला लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन, अल-बद्र और उनके सहयोगी जैसे रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF), पीपल एंटी-फासिस्ट फोर्सेस (PAFF) जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में हिंसक आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने से जुड़ा है. आरोप है कि इन संगठनों से जुड़े आरोपियों ने भौतिक और साइबर स्पेस दोनों जगहों पर साजिश रची है.

जांच में क्या पता चला: जांच में पाया गया कि पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों द्वारा स्वदेशी विरोधी समूहों के साथ हाथ मिलाकर गहरी साजिश की जा रही है. जिनके नाम पर आतंकवादी कृत्यों को अंजाम दिया जा रहा है. अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद यह बदलाव जम्मू कश्मीर में किए गए आतंकवादी कृत्यों के दावों में स्पष्ट है. क्योंकि द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF), पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज (PAFF), यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट, मुस्लिम जांबाज फोर्स (MJF), कश्मीर जाबांज फोर्स (KJF), कश्मीर टाइगर्स, कश्मीर फाइट, मुजाहिदीन जैसे कई संबद्ध/ऑफशूट संगठन कई आतंकवादी घटनाओं का दावा करते हुए अचानक उग आए हैं.

बनाये गये छद्म संगठन: जांच में पाया गया कि ये सभी छद्म संगठन वास्तव में पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के ऑफशूट संस्करण हैं. जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को घरेलू विद्रोह के रूप में दिखाने की ये गहरी साजिश कर रहे हैं. इसीलिए यह संगठन बनाये गये हैं. ये विभिन्न वेबसाइटों, ब्लॉगों, सोशल मीडिया हैंडल, एन्क्रिप्टेड संचार प्लेटफार्मों के माध्यम से साइबर स्पेस पर सुव्यवस्थित प्रचार करते हैं. ये बेहद प्रभावशाली तरीके से पाक आधारित नोड्स का उपयोग, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए करते हैं.

यह भी पढ़ें- एनआईए ने जम्मू में आतंकवादी संगठन के सदस्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

हाईब्रिड आतंकवादी: यह तथ्य भी सामने आया है कि उपरोक्त साजिश का प्रमुख तत्व विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित 'हाइब्रिड आतंकवादी' के रूप में नए कैडर शामिल करना है. जो अपने कवर का उपयोग समाज में रहने के लिए कर सकते थे और साथ ही आतंकवादी आकाओं के निर्देशों का पालन भी कर सकते हैं. ओजीडब्ल्यू यानी ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में कार्य करते हुए वे ग्रेनेड लॉबिंग, कमजोर लक्ष्यों पर अकेले हमले, आगजनी जैसी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं. जांच में अल्पसंख्यकों, प्रवासी नागरिकों, सरकारी कर्मचारियों और सुरक्षाबलों की लक्षित हत्याओं की आतंकवादी संगठन की रणनीति में स्पष्ट बदलाव का भी पता चला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.