नई दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने आज मानव अधिकारों पर लघु फिल्म पुरस्कार जीतने का एक ऑनलाइन फिल्म समारोह आयोजित किया. इस मौके पर आयोग के सदस्य और न्यायमूर्ति पीसी पंत, ज्योतिका कालरा और डॉ. डीएम मुले ने महासचिव बिंबाधर प्रधान और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किए.
ऑनलाइन फिल्म समारोह में रविंद्र जाधव को फिल्म थलसर बंगसर के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें पुरस्कार के तौर पर ₹2 लाख और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस फिल्म में लोक परंपरा का पालन करने और शिक्षा के माध्यम से स्थायी आजीविका की चुनौतियों के बीच चिंताओं और संघर्ष को दिखाया गया है.
पढ़ें: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में जीत को लेकर ममता आश्वस्त
वहीं, द्वितीय पुरस्कार के लिए संयुक्त रूप से नितिन गनोरकर को उनकी फिल्म 'मेलाघाट के गर्भ' और थॉमस जैकब को अन्नम फिल्म के लिए चुना गया. दोनों को पुरस्कार के तौर पर ₹1.5 लाख प्रदान किए गए.