कोल्हापुर : महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है. करीब डेढ़ सौ लोगों की जान जा चुकी है. 100 लोग लापता हैं. आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. कई जगहों पर संपर्क कट गया है. कोल्हापुर में NH-48 भी प्रभावित हुआ है.
एसपी शैलेश बालकवड़े (Shailesh Balkawade) ने बताया कि एनएच-48 पिछले 4 दिनों से बंद था. अब जलस्तर 2.5 फीट नीचे आ गया है. एक लेन खोल दी गई है. दूसरी लेन पर जलस्तर अभी भी 3.5-4 फीट है. हम केवल आवश्यक सेवा वाहनों को ही अनुमति दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 3 दिन से हाईवे पर फंसे ट्रकों को हटा दिया गया है. हमें उम्मीद है कि यात्रियों की आवाजाही फिर से शुरू होगी. शहरी क्षेत्रों में जलस्तर घट रहा है. उन्होंने कहा कि कोल्हापुर जिले में 42,000 से अधिक लोगों को निकाला गया. पिछले 2 दिन में कोल्हापुर में 500 मिली मीटर बारिश दर्ज़ की गई है.
पढ़ें- महाराष्ट्र में वर्षाजनित हादसों में मृतक संख्या बढ़कर 164 हुई, 100 लोग लापता
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरी जिले में भीषण बाढ़ से ग्रस्त चिपलून का दौरा किया था और वहां के निवासियों, कारोबारियों व दुकानदारों से बातचीत की थी. उन्होंने क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद का वादा किया था.