काठमांडू : नेपाल में रविवार सुबह हुए विमान हादसे में मारे गए पांच भारतीय नागरिकों में से चार पर्यटन केंद्र पोखरा में पैराग्लाइंडिंग गतिविधियों में हिस्सा लेने की योजना बना रहे थे. एक स्थानीय नागरिक ने यह जानकारी दी. यति एअरलाइन का एक विमान रविवार सुबह मध्य नेपाल के पोखरा शहर में हाल में शुरू हुए हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
विमान में पांच भारतीयों सहित 72 लोग सवार थे. इस हादसे में विमान में सवार कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई. यति एअरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार पांचों भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27), सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल (35) के रूप में हुई है. इनमें से सोनू जायसवाल उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला था. इन पांचों भारतीयों में से चार शुक्रवार को ही भारत से काठमांडू पहुंचे थे.
दक्षिणी नेपाल के सरलाही जिला निवासी अजय कुमार शाह ने बताया, 'विमान में सवार चार भारतीय झीलों के शहर पोखरा में पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाने की योजना बना रहे थे.' उन्होंने कहा, 'हम एक ही वाहन में सवार होकर भारत से काठमांडू आए थे. पोखरा जाने से पहले वे पशुपतिनाथ मंदिर के पास गौशाला और फिर होटल डिस्कवरी ऑफ थामेल में रुके थे. उनकी गोरखपुर के रास्ते पोखरा से भारत लौटने की योजना थी.' कास्की जिले के मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर केसी के मुताबिक विमान सेती नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.यात्रियों में तीन नवजात और तीन बच्चे तथा 25 महिलाएं भी थीं.
इस बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विमान दुर्घटना पर दुख जताया और कहा कि उनकी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं. जयशंकर ने ट्वीट किया, 'नेपाल के पोखरा में विमान दुर्घटना के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं.'
ये भी पढ़ें - Plane Crashed In Nepal : नेपाल में बड़ा विमान हादसा, 68 की मौत, 5 भारतीय भी थे सवार