ETV Bharat / bharat

भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण से नेपाल हुआ सतर्क, उत्तराखंड से बॉर्डर क्रॉस कर रहे नागरिकों का हो रहा कोविड टेस्ट - नेपाली नागरिकों का कोरोना टेस्ट

Corona test of people going from India to Nepal भारत में फैलते कोरोना संक्रमण से नेपाल सतर्क है. भारत के उत्तराखंड राज्य से नेपाल जाने वाले नेपाली नागरिकों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. नेपाल के सूचना अधिकारी के अनुसार अपने देश के स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार वो सीमा पार से आने वाले नागरिकों की कोरोना जांच कर रहे हैं.

Corona test of people
नेपाल कोरोना समाचार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2023, 9:25 AM IST

पिथौरागढ़: झूलाघाट के भारत नेपाल को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय झूलापुल पर कोरोना को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. नेपाल के झूलाघाट में भारत में बढ़ रहे कोरोना के नये वेरिएंट के खतरे को देखते हुए नेपाल ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है.

भारत में फैलते कोरोना से नेपाल सतर्क: भारत से आने वाले नेपाली नागरिक जो भारत के शहरों में काम करते हैं, नेपाल में उनका एंटीजन विधि से कोरोना परीक्षण शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य कार्यालय बैतडी के सूचना अधिकारी विपिन लेखक ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन में कहा गया है कि भारत से जुड़ने वाले प्रत्येक नाके में भारत से आने वाले प्रत्येक नेपाली नागरिक को बिना एंटीजन टेस्ट के देश में प्रवेश नहीं करने दिया जाए.

झूलाघाट में नेपाल ने शुरू की कोरोना टेस्टिंग: विपिन लेखक ने बताया कि पिछले कोरोना काल में बैतडी के 3,745 (तीन हजार सात सौ पैंतालिस) नागरिक पीसीआर और एंटीजन टेस्ट में कोरोना ग्रस्त पाये गये थे. 24 नागरिक कोरोना से मारे गए थे. इसमें से भारत से जाने वाले 467 (चार सौ सड़सठ) लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. इसी को देखते हुए झूलाघाट नाके में कोरोना के नये वेरिएंट को रोकने के लिए संबंधित विभागों की बैठक हुई है. झूलाघाट नाके में उच्च सतर्कता बरती जा रही है. नाके में उपस्थित हेल्थ डेस्क के कर्मचारी गंभीरता पूर्वक भारत से नेपाल में कोरोना ना पहुंचे इसके लिए प्रतिबद्ध हैं.

भारत में फैल रहा है कोरोना: भारत में केरल और कर्नाटक में कोरोना फैलने की शुरुआत हुई. फिलहाल देश में कोरोना के 4,170 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. देश में 2020 से शुरू हुए कोरोना संक्रमण के बाद से अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,09,660) है.
ये भी पढ़ें: भारत में कोविड के 412 नए मामले, पांच मरीजों की मौत

पिथौरागढ़: झूलाघाट के भारत नेपाल को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय झूलापुल पर कोरोना को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. नेपाल के झूलाघाट में भारत में बढ़ रहे कोरोना के नये वेरिएंट के खतरे को देखते हुए नेपाल ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है.

भारत में फैलते कोरोना से नेपाल सतर्क: भारत से आने वाले नेपाली नागरिक जो भारत के शहरों में काम करते हैं, नेपाल में उनका एंटीजन विधि से कोरोना परीक्षण शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य कार्यालय बैतडी के सूचना अधिकारी विपिन लेखक ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन में कहा गया है कि भारत से जुड़ने वाले प्रत्येक नाके में भारत से आने वाले प्रत्येक नेपाली नागरिक को बिना एंटीजन टेस्ट के देश में प्रवेश नहीं करने दिया जाए.

झूलाघाट में नेपाल ने शुरू की कोरोना टेस्टिंग: विपिन लेखक ने बताया कि पिछले कोरोना काल में बैतडी के 3,745 (तीन हजार सात सौ पैंतालिस) नागरिक पीसीआर और एंटीजन टेस्ट में कोरोना ग्रस्त पाये गये थे. 24 नागरिक कोरोना से मारे गए थे. इसमें से भारत से जाने वाले 467 (चार सौ सड़सठ) लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. इसी को देखते हुए झूलाघाट नाके में कोरोना के नये वेरिएंट को रोकने के लिए संबंधित विभागों की बैठक हुई है. झूलाघाट नाके में उच्च सतर्कता बरती जा रही है. नाके में उपस्थित हेल्थ डेस्क के कर्मचारी गंभीरता पूर्वक भारत से नेपाल में कोरोना ना पहुंचे इसके लिए प्रतिबद्ध हैं.

भारत में फैल रहा है कोरोना: भारत में केरल और कर्नाटक में कोरोना फैलने की शुरुआत हुई. फिलहाल देश में कोरोना के 4,170 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. देश में 2020 से शुरू हुए कोरोना संक्रमण के बाद से अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,09,660) है.
ये भी पढ़ें: भारत में कोविड के 412 नए मामले, पांच मरीजों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.