लखनऊ: राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित प्रेम नगर निवासी युवक को बीते शुक्रवार उसके पड़ोसी के कुत्ते ने प्राईवेट पार्ट में काट लिया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. घायल युवक का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. पीड़ित की सूचना पर थाना कृष्णानगर में मुकदमा पंजीकृत कर लिया. वहीं, शनिवार देर शाम पुलिस ने कुत्ता मालिक प्रेम नगर निवासी शंकर को हिरासत में ले लिया. वहीं, नगर निगम की टीम बुलाकर कुत्ते को सौंप दिया. कुत्ते को इंदिरा नगर स्थित गरारा श्वान केंद्र भेज दिया गया है, जहां उसे 15 दिनों तक रखा जाएगा.
मूल रूप से प्रेम नगर के रहने वाले एक युवक शुक्रवार रात 10 बजे जागरण देखकर अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान घर के पास पहुंचने पर पड़ोस में रहने वाले शंकर के पालतू कुत्ते ने युवक के प्राइवेट पार्ट में काट लिया. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए. पीड़ित का आरोप है कि कुत्ते का मालिक शंकर हमले के समय वहीं मौजूद था, लेकिन उसने किसी भी प्रकार की मदद नहीं की. जिसके बाद वह खुद इलाज के लिए लोक बंधु अस्पताल पहुंचे. जहां पर हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. पीड़ित ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 2 दिनों तक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि मूत्राशय की नली डैमेज हो गई है, जिसका लंबे समय तक इलाज चलेगा. कृष्णानगर थाना प्रभारी आलोक राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. इसके साथ ही कुत्ते मालिक को हिरासत में लेकर कुत्ते को नगर निगम को सौंप दिया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्रेम नगर में उस समय पशु प्रेम झलक पड़ा जब कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस व नगर निगम पहुंची. टीम ने कुत्ता मालिक के सामने उसके पालतू कुत्ते को कुत्ते शब्द से सम्बोधित कर दिया. इस पर कुत्ता मालिक व उसका भाई भड़क गए और कहा कि इसे कुत्ता न कहें यह हमारा भतीजा है, जिसका नाम रोनी पांडेय है. इसका नाम लेकर संबोधित करें.
इसे भी पढे़ं- ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने दोस्त का काटा प्राइवेट पार्ट, हालत गंभीर