कोटा. राजस्थान के कोटा शहर के कोचिंग एरिया लैंड मार्क में गुरुवार को एक 11वीं के छात्र के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. छात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी करने के लिए कोटा आया था. वह बीते 1 महीने से कोटा के एक हॉस्टल में रह रहा था. हॉस्टल संचालक ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी ली. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है.
पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय शंकर लाल मीणा ने बताया कि छात्र 15 वर्षीय धनेश कुमार शर्मा पुत्र रतन कुमार शर्मा मूलतः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा में मुरारी नगर नई तहसील के पास का निवासी है. बताया जा रहा है कि छात्र धनेश बुधवार देर रात से ही अपने परिजनों का फोन रिसीव नहीं कर रहा था. ऐसे में उसके परिजनों ने अन्य छात्र को फोन किया, जो महावीर नगर में रहता था. गुरुवार सुबह वो धनेश के हॉस्टल पहुंचा और हॉस्टल वार्डन को पूरी बात बताई. जब दोनों धनेश के रूम गए तो दरवाजा अंदर से लॉक था. आवाज देने पर उसने लॉक नहीं खोला. ऐसे में बगल के कमरे की खिड़की तोड़कर दोनों उसके रूम में पहुंचे, तो धनेश मृत अवस्था में मिला.
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 9 बजे घटना की सूचना मिली थी. हॉस्टल पहुंचकर मृतक के कमरे का मौका-मुआयना किया है. होस्टल वार्डन ने बताया कि बुधवार शाम को धनेश ने खाना खाया था. इसके बाद उसको किसी ने नहीं देखा. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.