ETV Bharat / bharat

जैविक आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ लेगा डीआरडीओ की मदद - National Disaster Response Force

जैविक आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ, डीआरडीओ के साथ मिलकर टीम बनाएगा. उक्त जानकारी एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने दी. पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट...

NDRF
एनडीआरएफ (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 10:34 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) सभी तरह की जैविक आपदा से निपटने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के साथ टीम बनाएगा. इस संबंध में एनडीआरएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि दोनों संगठनों के शीर्ष अधिकारियों ने हाल ही में मुलाकात की और स्वदेशी रूप से विकसित प्रौद्योगिकियों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि देश भर में कोविड-19 महामारी के फैलने के बाद यह सहयोग बहुत जरूरी है. अधिकारी ने कहा कि देश पिछले दो वर्षों में कोविड-19 महामारी के बीच प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में आया था तब एनडीआरएफ ने विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण बचाव कार्यों में भाग लिया था.

इसी क्रम में एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने गुरुवार को नई दिल्ली में आपदा प्रतिक्रिया-2022 के लिए क्षमता निर्माण पर वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वीकार किया कि जैविक आपदा के बीच प्राकृतिक आपदाओं से निपटना बहुत चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने कहा कि इस दौरान एनडीआरएफ के जवानों ने न केवल सभी चुनौतियों का सामना किया बल्कि कोविड-19 के प्रकोप के बीच भारत में प्राकृतिक आपदा की चपेट में आने पर बचाव और राहत अभियान चलाया.

करवाल ने कहा कि मई 2020 में चक्रवात अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल और आस-पास और ओडिशा में 24 लाख लोगों को विस्थापित किया गया था. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अलावा अन्य एजेंसियों ने दिल्ली में गुरुवार से शुरू हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान सभी बाधाओं के खिलाफ एकजुट लड़ाई लड़ने के लिए आपस में आदान-प्रदान करने के अलावा एक साथ आई चुनौतियों से निपटने को लेकर चर्चा की.

ये भी पढ़ें - एनडीआरएफ डीजी ने कहा- हम हर परिस्थिति के लिए तैयार

सम्मेलन के दौरान विभिन्न आपात स्थितियों में भूमिका के अलावा एसडीआरएफ की जनशक्ति और बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, एसडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड और अग्निशमन सेवाओं को मजबूत करने और क्षमता खरीदने के लिए रोड मैप, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण और रास्ते से संबंधित मुद्दों के अलावा अन्य कई मुद्दों पर विचार- विमर्श किया गया. साथ ही एनडीआरएफ के अधिकारी ने कहा कि आगे भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

बता दें जब से आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत एनडीआरएफ का गठन किया गया है, तब से इसके द्वारा 7,776 से अधिक अभियान चलाकर 1,46,323 लोगों को बचाया है. इसके अलावा इस दौरान 7,13,942 आपदा पीड़ितों को सुरक्षित निकालने के साथ ही 5,529 शवों को निकाला गया है.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) सभी तरह की जैविक आपदा से निपटने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के साथ टीम बनाएगा. इस संबंध में एनडीआरएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि दोनों संगठनों के शीर्ष अधिकारियों ने हाल ही में मुलाकात की और स्वदेशी रूप से विकसित प्रौद्योगिकियों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि देश भर में कोविड-19 महामारी के फैलने के बाद यह सहयोग बहुत जरूरी है. अधिकारी ने कहा कि देश पिछले दो वर्षों में कोविड-19 महामारी के बीच प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में आया था तब एनडीआरएफ ने विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण बचाव कार्यों में भाग लिया था.

इसी क्रम में एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने गुरुवार को नई दिल्ली में आपदा प्रतिक्रिया-2022 के लिए क्षमता निर्माण पर वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वीकार किया कि जैविक आपदा के बीच प्राकृतिक आपदाओं से निपटना बहुत चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने कहा कि इस दौरान एनडीआरएफ के जवानों ने न केवल सभी चुनौतियों का सामना किया बल्कि कोविड-19 के प्रकोप के बीच भारत में प्राकृतिक आपदा की चपेट में आने पर बचाव और राहत अभियान चलाया.

करवाल ने कहा कि मई 2020 में चक्रवात अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल और आस-पास और ओडिशा में 24 लाख लोगों को विस्थापित किया गया था. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अलावा अन्य एजेंसियों ने दिल्ली में गुरुवार से शुरू हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान सभी बाधाओं के खिलाफ एकजुट लड़ाई लड़ने के लिए आपस में आदान-प्रदान करने के अलावा एक साथ आई चुनौतियों से निपटने को लेकर चर्चा की.

ये भी पढ़ें - एनडीआरएफ डीजी ने कहा- हम हर परिस्थिति के लिए तैयार

सम्मेलन के दौरान विभिन्न आपात स्थितियों में भूमिका के अलावा एसडीआरएफ की जनशक्ति और बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, एसडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड और अग्निशमन सेवाओं को मजबूत करने और क्षमता खरीदने के लिए रोड मैप, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण और रास्ते से संबंधित मुद्दों के अलावा अन्य कई मुद्दों पर विचार- विमर्श किया गया. साथ ही एनडीआरएफ के अधिकारी ने कहा कि आगे भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

बता दें जब से आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत एनडीआरएफ का गठन किया गया है, तब से इसके द्वारा 7,776 से अधिक अभियान चलाकर 1,46,323 लोगों को बचाया है. इसके अलावा इस दौरान 7,13,942 आपदा पीड़ितों को सुरक्षित निकालने के साथ ही 5,529 शवों को निकाला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.