बीड: महाराष्ट्र के बीड में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को एक बैठक की. इस बैठक के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ महाराष्ट्र में बीजेपी की जमकर आलोचना की. इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए अजित पवार पर भी हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से दिए अपने भाषण में कहा था कि वह एक बार फिर सत्ता में वापसी करेंगे.
गौर करने वाली बात यह है कि यही बयान 2019 चुनाव से पहले देवेन्द्र फडणवीस ने भी दिया था. हालांकि, फडणवीस की वापसी हुई, लेकिन वह उपमुख्यमंत्री के रूप में सत्ता में वापस आये. इसलिए शरद पवार ने आलोचना की है कि पीएम मोदी को दोबारा आने का बयान देने से पहले फडणवीस से मार्गदर्शन लेना चाहिए था. बीजेपी लोगों से स्थिर सरकार देने की अपील कर रही है. लेकिन, बीजेपी स्थिर सरकार को गिरा रही है.
शरद पवार ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की स्थिर सरकारों को उखाड़ फेंका. शरद पवार ने मणिपुर में जातीय हिंसा को लेकर भी केंद्र पर हमला बोला. पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर जा कर वहां के लोगों की पीड़ा को जानना चाहिए था.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मौजूदा शासकों की नीति जाति, धर्म और भाषा को आधार बना कर समाज में खाई को चौड़ा करना है. पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने बढ़ती मुद्रास्फीति का जिक्र करते हुए कहा कि उर्वरकों की कीमतें बढ़ी हैं, लेकिन सरकार को किसानों से जुड़े मुद्दे को लेकर कोई चिंता नहीं है.
(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)