बीजापुर: फरसेगढ़ से 7 किलोमीटर दूर चिकटराज देव की पूजा में 20 अगस्त को सैकड़ों ग्रामीणों के बीच से नक्सलियों ने 7 लोगों का अपहरण कर लिया था. कुछ घंटे बाद 6 ग्रामीणों को छोड़ दिया गया लेकिन कुटरू गांव के पूर्व सरपंच महेश गोटा का कुछ पता नहीं चल पाया. नक्सलियों के कब्जे से छूटे लोगों से पूछताछ कर पुलिस महेश गोटा की जानकारी जुटा रही है. इस परिवार के दो लोगों की पहले ही नक्सली हत्या कर चुके हैं. अनहोनी की अशंका के पूरा परिवार सहमा हुआ है. महेश गोटा की 5 साल की बेटी ने सोमवार को नक्सलियों से मार्मिक अपील की. वीडियो अपील में मासूम बेटी ने अपने पिता को छोड़ने के लिए नक्सलियों से विनती की है.
नक्सलियों ने दूसरी बार किया है महेश गोटा का अपहरण: महेश गोटा कुटरू गांव के पूर्व सरपंच और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हैं. ये दूसरी बार है जब नक्सलियो ने महेश गोटा का अपहरण किया है. साल 2012 में जब सलवा जुडूम और भाजपा नेता चिन्नाराम गोटा की हत्या की गई थी, तब भी महेश गोटा को नक्सलियो ने 7 दिन तक किडनैप कर अपने साथ रखा था. इस बार के अपहरण को लेकर भाजपा नेताओं की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
20 अगस्त 2023 को हमें सूचना मिली कि कुछ ग्रामीण लोग परंपरानुसार पूजा करने गए थे, उनमें से कुछ लोग नहीं लौटे हैं. देर रात को इनमें से अधिकतर ग्रामीण लौट आए और वर्तमान में फरसेगढ़ के पूर्व सरपंच महेश गोटा नहीं लौटे हैं. इस संबंध में वापस आए हुए ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. -अंजनेय वार्ष्णेय, एसपी, बीजापुर
गोटा परिवार के दो लोगों की नक्सली कर चुके हैं हत्या: भाजपा नेता चिन्नाराम गोटा पूर्व सरपंच महेश गोटा के पिता थे. 2012 में नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी. इससे डेढ़ साल पहले चिन्नाराम गोटा के बड़े भाई और महेश गोटा के बड़े पिता की भी हत्या नक्सलियों ने की. इतना ही नहीं महेश गोटा के ससुर चिन्ना राम कुड़ियाम और ससुर के बड़े भाई हिंगा राम कुड़ियाम की भी हत्या नक्सलियों ने की. अब अनहोनी की आशंका को लेकर परिवार सकते में है. पूर्व सरपंच महेश गोटा की दो बेटियां हैं, एक 5 साल और दूसरी तीन साल की है.
चिकटराज पहाड़ पर इसलिए गए थे ग्रामीण: कुटरू गांव के ग्रामीण परंपरा के अनुसार हर साल सावन में चिकटराज पहाड़ पर पूजा करने जाते हैं. इस साल भी पूजा करने के लिए आदिवासी ग्रामीण पहुंचे. दोपहर बाद वापसी में उनका सामना नक्सलियों से हो गया.