ETV Bharat / bharat

Bijapur Naxal News: बीजापुर में अरनपुर पार्ट टू की साजिश फेल, 50 किलो विस्फोटक के साथ दो आईईडी बरामद - बीजापुर बीडीएस टीम

बीजापुर में एक बार फिर सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश पर पानी फेर दिया है. नक्सलियों ने यहां आवापल्ली बासागुड़ा मार्ग पर 50 किलो विस्फोटक के साथ दो IED लगाए थे. जिसे सुरक्षाबलों ने रिकवर कर डिफ्यूज किया है. सुरक्षाबलों की टीम ने अरनपुर जैसी घटना होने से पहले ही विस्फोटकों को डिफ्यूज कर दिया. नहीं तो बड़ी तबाही मच सकती थी.

Naxalites big conspiracy failed in bijapur
बीजापुर में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम
author img

By

Published : May 24, 2023, 10:03 PM IST

Updated : May 24, 2023, 10:10 PM IST

बीजापुर में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम

बीजापुर: बुधवार को एक बार फिर सुरक्षाबलों के जवानों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. माओवादियों ने बीजापुर के आवापल्ली बासागुड़ा मार्ग पर बरूदी सुरंग बनाकर 50 किलो विस्फोटक को प्लांट किया था. इसके लिए नक्सलियों ने दो आईईडी लगाए थे. लेकिन समय रहते जवानों ने इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया. बारूदी सुरंग का पता लगाया और दोनों आईईडी को डिफ्यूज कर दिया.

50 किलो विस्फोटक के साथ दो IED बरामद: बुधवार को सीआरपीएफ 168 और 222वीं बटालियन के जवान सर्चिंग पर थी. उनके साथ बीजापुर बीडीएस टीम भी आवापल्ली बासागुड़ा मार्ग में सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान सुरक्षाबलों के जवानों को आवापल्ली बासागुड़ा रोड के बीच में 8x8 फीट लम्बाई-चौड़ाई और 5 फीट गहराई का Fox Hole मिला. जब जवानों ने देखा तो उनके होश उड़ गए. नक्सलियों ने सड़क के नीचे 25-25 किलो के 02 प्लास्टिक कंटेनर में विस्फोटक और दो IED लगाए थे. इससे साफ है कि सुरक्षा बलों को भारी क्षति पहुंचाने की नीयत से ही इतने बड़े बरूदी सुरंग को बनाया गया था. सुरक्षाबलों के जवानों ने फौरन ही इसे बरामद किया. फिर बीडीएस टीम आगे के काम में लग गई.

IED बरामद कर किया गया डिफ्यूज: बीजापुर बीडीएस टीम द्वारा मौके पर इस आईईडी को नाकाम किया गया. नहीं तो बहुत बड़ी नक्सली घटना हो सकती थी. सुरक्षाबलों की सतर्कता एवं सूझबूझ से इतनी बड़ी साजिश को विफल किया जा सका है.

यह भी पढ़ें:

  1. Korba News: टांगी मारकर युवक की नृशंस हत्या, जान बचाने बच्चों को लेकर कोने में दुबकी रही पत्नी
  2. नारायणपुर में शराब तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपी कांग्रेस नेता का करीबी
  3. Raipur News गाड़ियों से बैटरी और टायर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

अरनपुर हमला दोहराने की फिराक में थे नक्सली: इस बार नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के अरनपुर जैसी साजिश को प्लान किया था.अरनपुर थाना क्षेत्र में 26 अप्रैल को नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में 10 डीआरजी जवान शहीद हुए थे. इस घटना में एक ड्राइवर की भी मौत हुई थी. ऐसी घटना को अंजाम देने के लिए नक्सलियों ने बारूदी सुरंग बनाया था. जवानों की गाड़ी जब वहां से गुजरी तो नक्सलियों ने धमाका कर दिया. इस IED ब्लास्ट में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हमले के बाद सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया था. इस ब्लास्ट के लिए नक्सलियों ने 40 से 50 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया था. इस बार भी नक्सलियों ने इसी तरह की साजिश रची थी. लेकिन सुरक्षाबलों के जवानों ने उसे नाकाम कर दिया. इलाके में सर्चिंग जारी है.

बीजापुर में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम

बीजापुर: बुधवार को एक बार फिर सुरक्षाबलों के जवानों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. माओवादियों ने बीजापुर के आवापल्ली बासागुड़ा मार्ग पर बरूदी सुरंग बनाकर 50 किलो विस्फोटक को प्लांट किया था. इसके लिए नक्सलियों ने दो आईईडी लगाए थे. लेकिन समय रहते जवानों ने इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया. बारूदी सुरंग का पता लगाया और दोनों आईईडी को डिफ्यूज कर दिया.

50 किलो विस्फोटक के साथ दो IED बरामद: बुधवार को सीआरपीएफ 168 और 222वीं बटालियन के जवान सर्चिंग पर थी. उनके साथ बीजापुर बीडीएस टीम भी आवापल्ली बासागुड़ा मार्ग में सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान सुरक्षाबलों के जवानों को आवापल्ली बासागुड़ा रोड के बीच में 8x8 फीट लम्बाई-चौड़ाई और 5 फीट गहराई का Fox Hole मिला. जब जवानों ने देखा तो उनके होश उड़ गए. नक्सलियों ने सड़क के नीचे 25-25 किलो के 02 प्लास्टिक कंटेनर में विस्फोटक और दो IED लगाए थे. इससे साफ है कि सुरक्षा बलों को भारी क्षति पहुंचाने की नीयत से ही इतने बड़े बरूदी सुरंग को बनाया गया था. सुरक्षाबलों के जवानों ने फौरन ही इसे बरामद किया. फिर बीडीएस टीम आगे के काम में लग गई.

IED बरामद कर किया गया डिफ्यूज: बीजापुर बीडीएस टीम द्वारा मौके पर इस आईईडी को नाकाम किया गया. नहीं तो बहुत बड़ी नक्सली घटना हो सकती थी. सुरक्षाबलों की सतर्कता एवं सूझबूझ से इतनी बड़ी साजिश को विफल किया जा सका है.

यह भी पढ़ें:

  1. Korba News: टांगी मारकर युवक की नृशंस हत्या, जान बचाने बच्चों को लेकर कोने में दुबकी रही पत्नी
  2. नारायणपुर में शराब तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपी कांग्रेस नेता का करीबी
  3. Raipur News गाड़ियों से बैटरी और टायर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

अरनपुर हमला दोहराने की फिराक में थे नक्सली: इस बार नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के अरनपुर जैसी साजिश को प्लान किया था.अरनपुर थाना क्षेत्र में 26 अप्रैल को नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में 10 डीआरजी जवान शहीद हुए थे. इस घटना में एक ड्राइवर की भी मौत हुई थी. ऐसी घटना को अंजाम देने के लिए नक्सलियों ने बारूदी सुरंग बनाया था. जवानों की गाड़ी जब वहां से गुजरी तो नक्सलियों ने धमाका कर दिया. इस IED ब्लास्ट में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हमले के बाद सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया था. इस ब्लास्ट के लिए नक्सलियों ने 40 से 50 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया था. इस बार भी नक्सलियों ने इसी तरह की साजिश रची थी. लेकिन सुरक्षाबलों के जवानों ने उसे नाकाम कर दिया. इलाके में सर्चिंग जारी है.

Last Updated : May 24, 2023, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.