ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में 10 लाख का ईनामी नक्सली मुठभेड़ में हुआ ढेर, जानें पूरा मामला - डीआरजी बल

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर(Narayanpur) में पुलिस (Narayanpur Police) ने मुठभेड़ (Encounter) में वर्दीधारी नक्सली (Uniformed Naxalites) को मार गिराया. पुलिस (police) को नक्सली का शव (dead body of naxalite) भी मिला है. जिले के छोटेडोंगर थाना (Chhotedongar Police Station) क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन (area domination) के लिए डीआरजी बल (DRG Force) निकला था. इसी दौरान मुठभेड़ हुई.

naxalite
naxalite
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 12:25 AM IST

नारायणपुर : नारायणपुर पुलिस (Narayanpur Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस (police) ने मुठभेड़ (Encounter)में वर्दीधारी नक्सली (Uniformed Naxalites)को मार गिराया है. पुलिस को नक्सली का शव (dead body of naxalite)भी मिला है.

दरअसल, डीआरजी बल जब छोटे डोंगर इलाके में पहुंचा तो वह बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. जिसमें एक वर्दीधारी नक्सली का शव और AK47 बरामद किया गया है. नक्सली की पहचान कमांडर साकेत के रूप में हुई है.

एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान डीआरजी के जवानों ने कुख्यात नक्सली कमांडर साकेत को मार गिराया. सोमवार की सुबह बाहकेर के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. जिसमें डीआरजी के जवानों ने बहादुरी से मुकाबला करते हुए नक्सली कमांडर साकेत को ढेर कर दिया. साकेत पर 10 लाख रुपये का इनाम था.

नारायणपुर में 10 लाख का इनामी नक्सली ढेर

छोटेडोंगर इलाके में हुई मुठभेड़

छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में डीआरजी का बल एरिया डॉमिनेशन हेतु निकला था. डीआरजी का बल जब बहकेर के जंगल पहुंचा तब पहाड़ी में पहले से बड़ी संख्या में बैठे नक्सलियों ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.

इसके बाद जब फायरिंग दोनों तरप से रुक गई तब पुलिस ने इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया. सर्चिंग के दौरान एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद हुआ. नक्सली के पास से एके 47 रायफल की बरामदगी हुई. एनकाउंटर में मारे गए नक्सली की पहचान कंपनी कमांडर 6 के कमांडर साकेत के रूप में हुई.

गढ़चिरौली के बाद अबूझमाड़ में एनकाउंटर

अबूझमाड़ की सीमा से लगे गढ़चिरौली के बाद छोटेडोंगर में नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है. शनिवार को गढ़चिरौली में 26 नक्सलियों के मारे जाने के बाद नक्सलियों के द्वारा बौखलाहट में छोटेडोंगर के अमदाई खदान में बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी. आयरन खदान से आधा किलोमीटर पहले नक्सली पहाड़ी पर चढ़े थे इसी दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें नक्सली साकेत नुरेटी ढेर हो गया.

सुबह 11 बजे हुआ एनकाउंटर-पुलिस

पुलिस अधिकारियों की माने तो नक्सली छोटेडोंगर इलाके में आगजनी कर इलाके में दहशत फैलाने आ रहे थे. सुरक्षा बलों के साथ सुबह 11 से 12 बजे के बीच करीब आधा घंटा मुकाबला करने के बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. बताते हैं कि सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई से नक्सलियों को बड़ी चोट पहुंची है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक से अधिक नक्सली मारे गए हैं. जिसे नक्सलियों की टीम अपने साथ उठाकर ले गई है

एसपी गिरिजाशंकर ने की पुष्टि

एसपी गिरजा शंकर जायसवाल ने बताया कि छोटेडोंगर इलाके में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना लगातार मिल रही थी. जिसे देखते हुए जवानों को एरिया डोमिनेशन के लिए लगाया गया था. इस दौरान बाहकेर के जंगल पहुंचे तो नक्सलियों के द्वारा जवानों पर फायरिंग की गई. जवानों के द्वारा तत्काल मोर्चा संभालकर आत्मरक्षा और जवाबी कार्रवाई की गई. जिसमें कंपनी नंबर 6 का कमांडर साकेत नुरेटी मारा गया.

घटनास्थल की सर्चिंग के बाद एक एके-47 राइफल मिला है इलाके में सर्च अभियान जारी है. एसपी गिरजाशंकर ने बताया कि नक्सली कमांडर साकेत कांकेर जिले के अमाबेड़ा थाना क्षेत्र के बुढाकुरसे गांव का रहने वाला है. पिछले कुछ सालों से पूर्व बस्तर डिवीजन में वह सक्रिय रहा और कई घटनाओं में शामिल रहे जिससे इलाके में इसके दहशत से ग्रामीण काफी परेशान चल रहे थे. मुठभेड़ में नक्सली साकेत के मारे जाने के बाद इलाके में ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

14 जवानों की शहादत का फोर्स ने लिया बदला

30 नक्सली वारदात में शामिल था दस लाख रुपये का इनामी नक्सली साकेत

23 मार्च 2021 को नारायणपुर में आईडी ब्लास्ट में 5 जवान शहीद हुए थे और 23 जवान घायल हुए थे. इस नक्सली हमले में साकेत का हा था

  • 22 अगस्त 2021 को कडेमेटा में हमले में दो जवान हुए थे शहीद. इस नक्सली हमले की भी साजिश साकेत ने रची थी
  • 20 जुलाई 2021 को छोटेडोंगर इलाके में पुलिस पार्टी पर हमला करने में भी साकेत का हाथ था. इस घटना में 4 जवान शहीद हुए थे
  • 20 जुलाई 2021 को छोटेडोंगर इलाके में आरओपी पार्टी पर हमला जिसमें एक जवान की हुई थी शहादत
  • 20 जुलाई 2021 को अदमईघाटी पर हमले में चार जवान हुए थे घायल
  • दिनांक 24.01.2018 को ओरछा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम ईरपानार के जंगल के पास नक्सल ऑपरेशन गस्त पुलिस पार्टी पर हमला किया गया. जिसमें 04 जवान शहीद हो गये.
  • साल 2016 से साल 2021 तक नारायणपुर में नक्सली हमले में नक्सली साकेत का हाथ था.

अब तक बस्तर और गढ़चिरौली में मारे गए टॉप नक्सली

बस्तर पुलिस ने साल 2021 में अब तक कुल 42 नक्सलियों को मार गिराया है. जिसमें 1 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के इनामी नक्सली शामिल हैं. आज नारायणपुर में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने इस साल के सबसे बड़े इनामी नक्सली साकेत नरेटी जो नक्सली संगठन के कंपनी नम्बर 6 के सेक्शन कमांडर था उसे पुलिस ने मार गिराया है. बस्तर पुलिस ने इस पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

इसके अलावा विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए 42 नक्सलियों में सभी इनामी नक्सली शामिल है. जिन पर पुलिस ने 1 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का इनाम रखा था. इससे पहले 13 नवंबर को गढ़चिरौली मुठभेड़ में शीर्ष नक्सल सरगना मिलिंद तेलुतुंबडे मारा गया.

यह भी पढ़ें-ईडी, सीबीआई निदेशक को सेवा विस्तार देने वाले अध्यादेश पर क्यों घिरी मोदी सरकार ?

तेलतुंबडे माओवादियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और एल्गार परिषद-माओवादी मामले में आरोपी था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसके सिर पर 50 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह कार्यकर्ता आनंद तेलतुंबडे का भाई है. आनंद को भी एल्गार परिषद-माओवादी संपर्क मामले में पहले गिरफ्तार कर लिया गया था और वह नवी मुंबई की तलोजा जेल में बंद है

नारायणपुर : नारायणपुर पुलिस (Narayanpur Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस (police) ने मुठभेड़ (Encounter)में वर्दीधारी नक्सली (Uniformed Naxalites)को मार गिराया है. पुलिस को नक्सली का शव (dead body of naxalite)भी मिला है.

दरअसल, डीआरजी बल जब छोटे डोंगर इलाके में पहुंचा तो वह बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. जिसमें एक वर्दीधारी नक्सली का शव और AK47 बरामद किया गया है. नक्सली की पहचान कमांडर साकेत के रूप में हुई है.

एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान डीआरजी के जवानों ने कुख्यात नक्सली कमांडर साकेत को मार गिराया. सोमवार की सुबह बाहकेर के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. जिसमें डीआरजी के जवानों ने बहादुरी से मुकाबला करते हुए नक्सली कमांडर साकेत को ढेर कर दिया. साकेत पर 10 लाख रुपये का इनाम था.

नारायणपुर में 10 लाख का इनामी नक्सली ढेर

छोटेडोंगर इलाके में हुई मुठभेड़

छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में डीआरजी का बल एरिया डॉमिनेशन हेतु निकला था. डीआरजी का बल जब बहकेर के जंगल पहुंचा तब पहाड़ी में पहले से बड़ी संख्या में बैठे नक्सलियों ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.

इसके बाद जब फायरिंग दोनों तरप से रुक गई तब पुलिस ने इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया. सर्चिंग के दौरान एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद हुआ. नक्सली के पास से एके 47 रायफल की बरामदगी हुई. एनकाउंटर में मारे गए नक्सली की पहचान कंपनी कमांडर 6 के कमांडर साकेत के रूप में हुई.

गढ़चिरौली के बाद अबूझमाड़ में एनकाउंटर

अबूझमाड़ की सीमा से लगे गढ़चिरौली के बाद छोटेडोंगर में नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है. शनिवार को गढ़चिरौली में 26 नक्सलियों के मारे जाने के बाद नक्सलियों के द्वारा बौखलाहट में छोटेडोंगर के अमदाई खदान में बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी. आयरन खदान से आधा किलोमीटर पहले नक्सली पहाड़ी पर चढ़े थे इसी दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें नक्सली साकेत नुरेटी ढेर हो गया.

सुबह 11 बजे हुआ एनकाउंटर-पुलिस

पुलिस अधिकारियों की माने तो नक्सली छोटेडोंगर इलाके में आगजनी कर इलाके में दहशत फैलाने आ रहे थे. सुरक्षा बलों के साथ सुबह 11 से 12 बजे के बीच करीब आधा घंटा मुकाबला करने के बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. बताते हैं कि सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई से नक्सलियों को बड़ी चोट पहुंची है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक से अधिक नक्सली मारे गए हैं. जिसे नक्सलियों की टीम अपने साथ उठाकर ले गई है

एसपी गिरिजाशंकर ने की पुष्टि

एसपी गिरजा शंकर जायसवाल ने बताया कि छोटेडोंगर इलाके में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना लगातार मिल रही थी. जिसे देखते हुए जवानों को एरिया डोमिनेशन के लिए लगाया गया था. इस दौरान बाहकेर के जंगल पहुंचे तो नक्सलियों के द्वारा जवानों पर फायरिंग की गई. जवानों के द्वारा तत्काल मोर्चा संभालकर आत्मरक्षा और जवाबी कार्रवाई की गई. जिसमें कंपनी नंबर 6 का कमांडर साकेत नुरेटी मारा गया.

घटनास्थल की सर्चिंग के बाद एक एके-47 राइफल मिला है इलाके में सर्च अभियान जारी है. एसपी गिरजाशंकर ने बताया कि नक्सली कमांडर साकेत कांकेर जिले के अमाबेड़ा थाना क्षेत्र के बुढाकुरसे गांव का रहने वाला है. पिछले कुछ सालों से पूर्व बस्तर डिवीजन में वह सक्रिय रहा और कई घटनाओं में शामिल रहे जिससे इलाके में इसके दहशत से ग्रामीण काफी परेशान चल रहे थे. मुठभेड़ में नक्सली साकेत के मारे जाने के बाद इलाके में ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

14 जवानों की शहादत का फोर्स ने लिया बदला

30 नक्सली वारदात में शामिल था दस लाख रुपये का इनामी नक्सली साकेत

23 मार्च 2021 को नारायणपुर में आईडी ब्लास्ट में 5 जवान शहीद हुए थे और 23 जवान घायल हुए थे. इस नक्सली हमले में साकेत का हा था

  • 22 अगस्त 2021 को कडेमेटा में हमले में दो जवान हुए थे शहीद. इस नक्सली हमले की भी साजिश साकेत ने रची थी
  • 20 जुलाई 2021 को छोटेडोंगर इलाके में पुलिस पार्टी पर हमला करने में भी साकेत का हाथ था. इस घटना में 4 जवान शहीद हुए थे
  • 20 जुलाई 2021 को छोटेडोंगर इलाके में आरओपी पार्टी पर हमला जिसमें एक जवान की हुई थी शहादत
  • 20 जुलाई 2021 को अदमईघाटी पर हमले में चार जवान हुए थे घायल
  • दिनांक 24.01.2018 को ओरछा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम ईरपानार के जंगल के पास नक्सल ऑपरेशन गस्त पुलिस पार्टी पर हमला किया गया. जिसमें 04 जवान शहीद हो गये.
  • साल 2016 से साल 2021 तक नारायणपुर में नक्सली हमले में नक्सली साकेत का हाथ था.

अब तक बस्तर और गढ़चिरौली में मारे गए टॉप नक्सली

बस्तर पुलिस ने साल 2021 में अब तक कुल 42 नक्सलियों को मार गिराया है. जिसमें 1 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के इनामी नक्सली शामिल हैं. आज नारायणपुर में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने इस साल के सबसे बड़े इनामी नक्सली साकेत नरेटी जो नक्सली संगठन के कंपनी नम्बर 6 के सेक्शन कमांडर था उसे पुलिस ने मार गिराया है. बस्तर पुलिस ने इस पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

इसके अलावा विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए 42 नक्सलियों में सभी इनामी नक्सली शामिल है. जिन पर पुलिस ने 1 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का इनाम रखा था. इससे पहले 13 नवंबर को गढ़चिरौली मुठभेड़ में शीर्ष नक्सल सरगना मिलिंद तेलुतुंबडे मारा गया.

यह भी पढ़ें-ईडी, सीबीआई निदेशक को सेवा विस्तार देने वाले अध्यादेश पर क्यों घिरी मोदी सरकार ?

तेलतुंबडे माओवादियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और एल्गार परिषद-माओवादी मामले में आरोपी था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसके सिर पर 50 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह कार्यकर्ता आनंद तेलतुंबडे का भाई है. आनंद को भी एल्गार परिषद-माओवादी संपर्क मामले में पहले गिरफ्तार कर लिया गया था और वह नवी मुंबई की तलोजा जेल में बंद है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.