नई दिल्ली : भारत और फिलीपींस की नौसेना ने पश्चिमी फिलीपींस सागर में युद्धाभ्यास किया जो अहम जलमार्ग में उनके बढ़ते सामरिक सहयोग को प्रतिबंबित करता है.
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना की ओर से निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस रणविजय और निर्देशित मिसाइल पोत आईएनएस कोरा ने हिस्सा लिया जबकि फिलीपींस नौसेना का प्रतिनिधित्व उसके फ्रीगेट बीआरपी एंतोनियो लुना ने किया.
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया, भारतीय नौसेना के दो पोत, आईएनएस रणविजय और आईएनएस कोरा पश्चिम प्रशांस सागर की तैनाती पर हैं और फिलीपींस की नौसेना के पोत बीआरपी एंतोनियो लुना के साथ पश्चिम फिलीपींस सागर में युद्धाभ्यास किया गया.
इसे भी पढ़ें-'Andaman अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नए टर्मिनल भवन का निर्माण जून तक होगा पूरा'
उन्होंने बताया, 'संयुक्त रूप से किए गए युद्धाभ्यास में कई सामरिक रणनीतियों का अभ्यास किया गया और इसमें शामिल दोनों नौसेनाओं के पोत समुद्र में चले अभियान से प्राप्त पारस्परिकता से संतुष्ट हैं.
आपको बता दें कि नौसेना के पोत साझेदार देशों के साथ समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से पश्चिमी प्रशांत सागर में तैनात हैं.
(पीटीआई-भाषा)