ETV Bharat / bharat

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कहा- दाऊद इब्राहिम से प्रेरित हैं दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के गैंगस्टर

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जानकारी दी है कि उत्तर भारत में काम करने वाले गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से प्रेरणा ले रहे हैं. बता दें कि एनआईए ने मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली और एनसीआर में 13 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली.

Dawood Ibrahim
दाऊद इब्राहिम
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 9:50 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के गैंगस्टर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से प्रेरित होकर पाकिस्तान, कनाडा, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे विदेशी सरजमीं से अपहरण, फिरौती, हत्या के अपने ऑपरेशन चलाते हैं. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से फिलहाल पूछताछ कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने यह भी कहा है कि उत्तर भारत में काम करने वाले गैंगस्टरों को भी दाऊद इब्राहिम से प्रेरणा मिलती है.

एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने कहा कि हालांकि अभी कुछ भी ठोस नहीं बताया जा सकता है. पूछताछ से पता चलता है कि वह (बिश्नोई) और गिरोह के कई अन्य नेता अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से प्रेरणा लेते हैं. अधिकारी ने कहा कि दाऊद इब्राहिम से प्रेरणा लेकर गैंगस्टर पाकिस्तान, कनाडा, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से अपना कारोबार संचालित करते हैं. आतंकवाद रोधी एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली और एनसीआर में 13 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली.

जिन जिलों में छापे मारे गए उनमें पंजाब के फाजिल्का, तरनतारन, लुधियाना, संगरूर, मोहाली, हरियाणा का यमुनानगर जिला, राजस्थान का सीकर जिला, दिल्ली और एनसीआर का बाहरी उत्तरी जिला शामिल है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'भारत और विदेश में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों और तस्करों के बीच उभरती सांठगांठ को खत्म करने और तोड़ने के लिए छापेमारी की गई.'

छापे और तलाशी का यह तीसरा दौर संगठित आपराधिक सिंडिकेट और नेटवर्क, शीर्ष गैंगस्टरों, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में स्थित उनके आपराधिक और व्यापारिक सहयोगियों और राजस्थान और दिल्ली में स्थित हथियार आपूर्तिकर्ता के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई का एक हिस्सा है. एनआईए अधिकारी ने कहा कि 'आज की छापेमारी गुरुग्राम-राजस्थान के कौशल चौधरी, प्रहलपुर-दिल्ली के विशाल मान, संगरूर-पंजाब के बिन्नी गुर्जर, लुधियाना-पंजाब के रवि राजगढ़ और उनके साथियों के घरों पर की गई.'

पढ़ें: पंजाब: मामूली विवाद पर चलीं गोलियां, युवक की मौत, महिला घायल, वारदात सीसीटीवी में कैद

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये गिरोह लक्षित हत्याओं को अंजाम दे रहे थे और ड्रग्स व हथियारों की तस्करी के जरिए इस तरह की आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए धन भी जुटा रहे थे. एनआईए अधिकारी ने कहा कि जांच से पता चला है कि इस तरह की आपराधिक हरकतें कोई इक्का-दुक्का स्थानीय घटनाएं नहीं थीं, बल्कि आतंकवादियों, गैंगस्टरों और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले कार्टेल और नेटवर्क के बीच एक गहरी साजिश थी, जो देश के भीतर और बाहर दोनों जगह से काम कर रहे थे.

नई दिल्ली: दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के गैंगस्टर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से प्रेरित होकर पाकिस्तान, कनाडा, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे विदेशी सरजमीं से अपहरण, फिरौती, हत्या के अपने ऑपरेशन चलाते हैं. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से फिलहाल पूछताछ कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने यह भी कहा है कि उत्तर भारत में काम करने वाले गैंगस्टरों को भी दाऊद इब्राहिम से प्रेरणा मिलती है.

एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने कहा कि हालांकि अभी कुछ भी ठोस नहीं बताया जा सकता है. पूछताछ से पता चलता है कि वह (बिश्नोई) और गिरोह के कई अन्य नेता अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से प्रेरणा लेते हैं. अधिकारी ने कहा कि दाऊद इब्राहिम से प्रेरणा लेकर गैंगस्टर पाकिस्तान, कनाडा, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से अपना कारोबार संचालित करते हैं. आतंकवाद रोधी एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली और एनसीआर में 13 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली.

जिन जिलों में छापे मारे गए उनमें पंजाब के फाजिल्का, तरनतारन, लुधियाना, संगरूर, मोहाली, हरियाणा का यमुनानगर जिला, राजस्थान का सीकर जिला, दिल्ली और एनसीआर का बाहरी उत्तरी जिला शामिल है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'भारत और विदेश में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों और तस्करों के बीच उभरती सांठगांठ को खत्म करने और तोड़ने के लिए छापेमारी की गई.'

छापे और तलाशी का यह तीसरा दौर संगठित आपराधिक सिंडिकेट और नेटवर्क, शीर्ष गैंगस्टरों, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में स्थित उनके आपराधिक और व्यापारिक सहयोगियों और राजस्थान और दिल्ली में स्थित हथियार आपूर्तिकर्ता के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई का एक हिस्सा है. एनआईए अधिकारी ने कहा कि 'आज की छापेमारी गुरुग्राम-राजस्थान के कौशल चौधरी, प्रहलपुर-दिल्ली के विशाल मान, संगरूर-पंजाब के बिन्नी गुर्जर, लुधियाना-पंजाब के रवि राजगढ़ और उनके साथियों के घरों पर की गई.'

पढ़ें: पंजाब: मामूली विवाद पर चलीं गोलियां, युवक की मौत, महिला घायल, वारदात सीसीटीवी में कैद

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये गिरोह लक्षित हत्याओं को अंजाम दे रहे थे और ड्रग्स व हथियारों की तस्करी के जरिए इस तरह की आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए धन भी जुटा रहे थे. एनआईए अधिकारी ने कहा कि जांच से पता चला है कि इस तरह की आपराधिक हरकतें कोई इक्का-दुक्का स्थानीय घटनाएं नहीं थीं, बल्कि आतंकवादियों, गैंगस्टरों और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले कार्टेल और नेटवर्क के बीच एक गहरी साजिश थी, जो देश के भीतर और बाहर दोनों जगह से काम कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.