मुंबई : महाराष्ट्र स्थित पुणे में नेशनल डिफेंस अकादमी के 140वें कोर्स के 300 कैटेड्स की पासिंग आउट परेड हुई. नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह भी पासिंग आउट परेड में मौजूद थे.
पढ़ें :आईएमए देहरादून : इस बार मिलेंगे 325 सैन्य अधिकारी, सबसे ज्यादा यूपी से
नेशनल डिफेंस एकेडमी पुणे में नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा आज के जटिल युद्धक्षेत्र में फोर्स के प्रभावी इस्तेमाल के लिए सशस्त्र बलों की संयुक्तता सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है.
पासिंग आउट परेड क्या होती है
सेना में एनडीए , सीडीएस के द्वारा चयनित उम्मीदवार जब अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री और ट्रेनिंग पूरी करते हैं. तो उन्हें उनके पद के अनुसार नियुक्त करने से पहले एक परेड करवाई जाती है. जिसे Passing out Parade कहते हैं. Passing out Parade, सेना में भर्ती होने वाले किसी भी विभाग (जैसे थल सेना, वायु सेना और नौसेना) के सभी भावी अधिकारियों की परेड प्रत्येक वर्ष करवाई जाती है. पासिंग आउट परेड में ट्रेनिंग पूरी कर चुके भावी अधिकारी भाग लेते हैं.