ETV Bharat / bharat

मंत्री की मौजूदगी में गलत गाया गया राष्ट्रगान! कैमरा देखकर कन्नी काटने लगे, कहा- जो गाया उसी से पूछिए

झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी (Minister Hafizul Hasan Ansari) लगातार सुर्खियों में हैं. सिमडेगा में कार्यक्रम में लेटलतीफी का मसला शांत भी नहीं हुआ कि रांची में मंत्री हफीजुल की मौजूदगी में राष्ट्रगान गलत तरीके से गाया गया. लेकिन इस मंत्री ने किसी तरह का खेद भी नहीं जताया.

मंत्री
मंत्री
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 10:19 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में आयोजित चौथा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल एंड अवार्ड्स (4th International Film Festival and Awards) के दौरान गलत तरीके से राष्ट्रगान (National Anthem) गाये जाने पर एक बार फिर वो ट्रोल हो रहे हैं. क्योंकि संवैधानिक पद पर विराजमान विधायक और प्रदेश के खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की मौजूदगी में ऐसा हुआ. इसको लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो वो कैमरे से बचते नजर आए.

मंत्री की मौजूदगी में गलत गाया गया राष्ट्रगान

राजधानी रांची में तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव (Three Day Film Festival) का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव के दूसरे दिन मंत्री हफीजुल हसन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. रंगारंग कार्यक्रमों के बीच राष्ट्रगान भी हुआ. लेकिन मंच से ही गलत तरीके से राष्ट्रगान गाया गया.

इस मौके पर मंत्री, सांसद और कई गणमान्य मौजूद रहे. लेकिन किसी ने भी इस पर खेद व्यक्त नहीं किया. गलत तरीके से राष्ट्रगान गाए जाने पर जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा तब वह कैमरा से बचते नजर आए और किसी प्रकार का खेद ना जताते हुए बड़ी बेबाकी से कहा कि जो गाया है उसी से पूछिए.

एक दिन पहले ही सिमडेगा में आयोजित नेशनल जूनियर हॉकी महिला चैंपियनशिप के फाइनल मैच का उद्घाटन उन्हें करना था. लेकिन वह काफी देरी से उद्घाटन स्थल पहुंचे. जब उनसे देरी का कारण पूछा गया तो कहने लगे नमाज पढ़ने में देरी हो गई. इसको लेकर प्रदेश में सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गयी है.

हमेशा रहा है विवादों से नाता
मंत्री हफीजुल का विवादों से पुराना नाता है. 22 अगस्त को देवघर में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में मंत्री ने माइक फेंक दिया था. उस दौरान भी इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था.

आपकाे बता दें कि 15 अक्टूबर को देवघर में ही पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हफीजुल हसन डॉ. एपीजे कलाम के बारे में बोलने के बजाए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के बारे में बोलना शुरू कर दिया और उन्होंने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए 1 मिनट का मौन भी रखवा दिया. बाद में गलती का एहसास होने पर माफी मांगी थी.

पढ़ें : सुर्खियों में लेटलतीफ मंत्री हफीजुल! विधायक इरफान ने दी पाबंद रहने की सलाह, बीजेपी ने की निंदा

रांचीः राजधानी रांची में आयोजित चौथा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल एंड अवार्ड्स (4th International Film Festival and Awards) के दौरान गलत तरीके से राष्ट्रगान (National Anthem) गाये जाने पर एक बार फिर वो ट्रोल हो रहे हैं. क्योंकि संवैधानिक पद पर विराजमान विधायक और प्रदेश के खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की मौजूदगी में ऐसा हुआ. इसको लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो वो कैमरे से बचते नजर आए.

मंत्री की मौजूदगी में गलत गाया गया राष्ट्रगान

राजधानी रांची में तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव (Three Day Film Festival) का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव के दूसरे दिन मंत्री हफीजुल हसन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. रंगारंग कार्यक्रमों के बीच राष्ट्रगान भी हुआ. लेकिन मंच से ही गलत तरीके से राष्ट्रगान गाया गया.

इस मौके पर मंत्री, सांसद और कई गणमान्य मौजूद रहे. लेकिन किसी ने भी इस पर खेद व्यक्त नहीं किया. गलत तरीके से राष्ट्रगान गाए जाने पर जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा तब वह कैमरा से बचते नजर आए और किसी प्रकार का खेद ना जताते हुए बड़ी बेबाकी से कहा कि जो गाया है उसी से पूछिए.

एक दिन पहले ही सिमडेगा में आयोजित नेशनल जूनियर हॉकी महिला चैंपियनशिप के फाइनल मैच का उद्घाटन उन्हें करना था. लेकिन वह काफी देरी से उद्घाटन स्थल पहुंचे. जब उनसे देरी का कारण पूछा गया तो कहने लगे नमाज पढ़ने में देरी हो गई. इसको लेकर प्रदेश में सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गयी है.

हमेशा रहा है विवादों से नाता
मंत्री हफीजुल का विवादों से पुराना नाता है. 22 अगस्त को देवघर में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में मंत्री ने माइक फेंक दिया था. उस दौरान भी इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था.

आपकाे बता दें कि 15 अक्टूबर को देवघर में ही पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हफीजुल हसन डॉ. एपीजे कलाम के बारे में बोलने के बजाए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के बारे में बोलना शुरू कर दिया और उन्होंने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए 1 मिनट का मौन भी रखवा दिया. बाद में गलती का एहसास होने पर माफी मांगी थी.

पढ़ें : सुर्खियों में लेटलतीफ मंत्री हफीजुल! विधायक इरफान ने दी पाबंद रहने की सलाह, बीजेपी ने की निंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.