कोहिमा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि नगालैंड के लोग भले ही एक 'छोटे राज्य' के रहने वाले हैं लेकिन उन्हें स्वयं को देश के अन्य लोगों के बराबर ही महसूस करना चाहिए. गांधी ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत नगालैंड की राजधानी कोहिमा में आयोजित रैली में कहा कि इस मार्च का मकसद 'लोगों को न्याय देना' और 'राजनीति, समाज और आर्थिक ढांचे को सभी के लिए अधिक समान और सुलभ बनाना है.
-
LIVE: Bharat Jodo Nyay Yatra | Viswema to Chiephobozou Town | Kohima | Nagaland https://t.co/mnb13fM8bU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 16, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: Bharat Jodo Nyay Yatra | Viswema to Chiephobozou Town | Kohima | Nagaland https://t.co/mnb13fM8bU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 16, 2024LIVE: Bharat Jodo Nyay Yatra | Viswema to Chiephobozou Town | Kohima | Nagaland https://t.co/mnb13fM8bU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 16, 2024
गांधी ने कोहिमा युद्ध कब्रिस्तान का दौरा किया और उन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया. गांधी ने कहा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका राज्य छोटा है, आपको स्वयं को देश के अन्य सभी लोगों के समान महसूस करना चाहिए. यही तो 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की अवधारणा है.' गांधी ने कहा, 'इसका मकसद लोगों को न्याय दिलाना और राजनीति, समाज एवं ढांचे को सभी के लिए अधिक समान और सुलभ बनाना है.'
-
LIVE: Press Conference | Kohima | Nagaland | Bharat Jodo Nyay Yatra https://t.co/p05m0ETsVX
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 16, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: Press Conference | Kohima | Nagaland | Bharat Jodo Nyay Yatra https://t.co/p05m0ETsVX
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 16, 2024LIVE: Press Conference | Kohima | Nagaland | Bharat Jodo Nyay Yatra https://t.co/p05m0ETsVX
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 16, 2024
गांधी ने 14 जनवरी को मणिपुर से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू की थी. वह सोमवार शाम नगालैंड पहुंचे. उन्होंने 'हाई स्कूल जंक्शन' में एक अन्य रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहले 'विभिन्न संस्कृतियों, धर्मों और भाषाओं को एक साथ लाने' के विचार के साथ दक्षिण भारत से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली थी. उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी ने पूर्वोत्तर से एक और यात्रा शुरू करने का फैसला किया क्योंकि यह क्षेत्र 'भारत की अवधारणा के लिए बहुत अहम' है.
उन्होंने कहा, 'हमने मणिपुर से शुरुआत की और हम अब नगालैंड पार कर रहे हैं. यह एक बढ़िया अनुभव है. आप सभी के स्नेह के लिए धन्यवाद. जय हिंद.' यात्रा जब राज्य की राजधानी से गुजरी, तो महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों लोगों ने उनका स्वागत किया. 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 100 लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. इस यात्रा के दौरान 6,713 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. ज्यादातर यात्रा बस से होगी, लेकिन कहीं-कहीं पदयात्रा भी होगी. यात्रा का समापन महाराष्ट्र के मुंबई में होगा.
पढ़ें: मणिपुर को फिर से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण बनाना चाहता हूं: राहुल गांधी