ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के पुंछ में रहस्यमयी विस्फोट, कोई हताहत नहीं - Mysterious blast Jammu Kashmir

जम्मू- कश्मीर के पुंछ के सुरनकोट इलाके में रहस्यमयी विस्फोट की घटना सामने आई है. संयोग से इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ. Mysterious blast Poonch Jammu

Mysterious blast reported in Surankote area of Poonch Jammu
जम्मू कश्मीर के पुंछ के सुरनकोट इलाके में रहस्यमयी विस्फोट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 20, 2023, 12:17 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 12:29 PM IST

रहस्यमयी विस्फोट

पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एक सशस्त्र पुलिस शिविर के परिसर में एक रहस्यमयी विस्फोट हुआ. हालांकि, इस विस्फोटक में किसी जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है. विस्फोट बीती रात हुई. पुलिस सभी दृष्टिकोणों से इसकी जांच में जुटी है. पुंछ में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि 19 और 20 दिसंबर की दरमियानी रात को हुए विस्फोट में सशस्त्र पुलिस की 6वीं बटालियन 'डी कंपनी' के शिविर में खड़े कुछ वाहनों की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि पुलिस सूत्रों ने आगे कहा कि विस्फोट की प्रकृति की जांच चल रही है. एक रहस्यमय विस्फोट हुआ है. आगे की जांच की जा रही है. यह भी पता नहीं चल सका है कि ग्रेनेड से हमला किया गया या पहले से विस्फोट को प्लांट किया गया था और इसे किसी रिमोट से विस्फोट किया गया.

बता दें कि पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एक मंदिर के पास रहस्यमय विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ था. हालांकि पुलिस की ओर से इस घटना की पुष्टि नहीं की गई. विस्फोट का पता लगाने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया. यह विस्फोट पुंछ में मंदिर के पास बस स्टैंड पर हुआ था. पास के मंदिर की दीवारों पर धमाके के बाद छर्रे देखे गए.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के पुंछ में रहस्यमयी धमाका, कोई हताहत नहीं

रहस्यमयी विस्फोट

पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एक सशस्त्र पुलिस शिविर के परिसर में एक रहस्यमयी विस्फोट हुआ. हालांकि, इस विस्फोटक में किसी जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है. विस्फोट बीती रात हुई. पुलिस सभी दृष्टिकोणों से इसकी जांच में जुटी है. पुंछ में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि 19 और 20 दिसंबर की दरमियानी रात को हुए विस्फोट में सशस्त्र पुलिस की 6वीं बटालियन 'डी कंपनी' के शिविर में खड़े कुछ वाहनों की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि पुलिस सूत्रों ने आगे कहा कि विस्फोट की प्रकृति की जांच चल रही है. एक रहस्यमय विस्फोट हुआ है. आगे की जांच की जा रही है. यह भी पता नहीं चल सका है कि ग्रेनेड से हमला किया गया या पहले से विस्फोट को प्लांट किया गया था और इसे किसी रिमोट से विस्फोट किया गया.

बता दें कि पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एक मंदिर के पास रहस्यमय विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ था. हालांकि पुलिस की ओर से इस घटना की पुष्टि नहीं की गई. विस्फोट का पता लगाने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया. यह विस्फोट पुंछ में मंदिर के पास बस स्टैंड पर हुआ था. पास के मंदिर की दीवारों पर धमाके के बाद छर्रे देखे गए.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के पुंछ में रहस्यमयी धमाका, कोई हताहत नहीं
Last Updated : Dec 20, 2023, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.